- Home
- Sports
- Cricket
- India vs Sri Lanka: कोच राहुल द्रविड़ के साथ पहले ट्रेनिंग सेशन में पहुंची टीम इंडिया, BCCI ने शेयर की फोटोज
India vs Sri Lanka: कोच राहुल द्रविड़ के साथ पहले ट्रेनिंग सेशन में पहुंची टीम इंडिया, BCCI ने शेयर की फोटोज
- FB
- TW
- Linkdin
'गब्बर' के साथ कोच की चर्चा
BCCI की ओर से शेयर की गई ये फोटो सभी का ध्यान आकर्षित कर रही है। जिसमें टीम के नए नवेले कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) चर्चा कर रहे हैं। फोटो शेयर कर बोर्ड ने लिखा- 'श्रीलंका में #TeamIndia के पहले ट्रेनिंग सेशन की तस्वीरें।'
यंग टीम के साथ ट्रेनिंग
वहीं, अन्य तस्वीरों में ग्रुप में टीम प्रैक्टिस कर रही है। युजवेंद्र चहल, ईशान पोरेल, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन और अन्य को भी पसीना बहाते देखा गया।
ट्रेनिंग के बाद भाई-भाई की फोटो
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक ने भी सोशल मीडिया पर ट्रेनिंग के बाद की एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनके भाई क्रुणाल पंड्या भी नजर आ रहे हैं। पांड्या बंधुओं को भारत की ट्रेनिंग जर्सी पहने देखा गया। हार्दिक ने फोटो शेयर कर लिखा, 'ब्लू बॉयज के साथ पहला सेशन प्यारा और गहन रहा। मैचों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।'
10 दिन बाद होगा श्रीलंका से आमना-सामना
श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं। सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। तीन वनडे 13, 16 और 18 जुलाई को और उसके बाद तीन टी20 मैच 21, 23 और 25 जुलाई को खेले जाएंगे। बात दें कि इस सीरीज में टीम के कुछ प्रमुख सदस्य नहीं है, क्योंकि वह फिलहाल मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में हैं।
अहम होगी यंग प्लेयर्स की परफॉर्मेंस
इस साल अक्टूबर में भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है। ऐसे में भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए ये सीरीज काफ अहम होगी। कोच राहुल द्रविड़ ने कहा ही था कि यह युवा खिलाड़ी इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल होने के अवसर के रूप में श्रीलंका सीरीज का उपयोग कर सकते हैं।
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान) , भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिकल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, के गौतम, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी, दीपक चहर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, राहुल चहर और युजवेंद्र चहल।