खत्म हुआ सानिया और रोहन बोपन्ना का Wimbledon2021 का सफर, टोक्यो से पहले मिर्जा की हार चिंताजनक

भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की मिक्स्ड डबल जोड़ी बुधवार को बारिश से प्रभावित राउंड ऑफ 16 के मैच में आंद्रेजा क्लेपैक और जीन-जूलियन रोजर से हारकर विंबलडन 2021 से बाहर हो गई।

Asianet News Hindi | Published : Jul 8, 2021 2:21 AM IST / Updated: Jul 08 2021, 08:29 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : लंदन में में चल रहे  Wimbledon2021 में बुधवार को भारतीय टेनिस स्टार  सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना (Sania Mirza and Rohan Bopanna) चैम्पियनशिप से बाहर हो गए। बोपन्ना अपने सर्विस गेम और नेट प्ले के साथ मजबूत रहे, लेकिन सानिया मिर्जा की सर्विस पर लगातार दबाव बना रहा। स्टॉप-स्टार्ट मिक्स्ड डबल्स के तीसरे दौर में तीन सेट की हार के बाद भारतीय टीम को विंबलडन चैंपियनशिप से बाहर कर दिया गया था। बारिश की वजह से मैच में थोड़ी रुकावट जरूर आई, लेकिन जीन डच प्लेयर जूलियन-रोजर और आंद्रेजा क्लेपैक की 14 वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने एक सेट की बढ़त के साथ 6-3 3-6 11-9 स्कोर के साथ जीत दर्ज की। 

बता दें कि सानिया मिर्जा ने वापसी के बाद ज्यादा टेनिस नहीं खेला है और वह लगातार अपनी सही सर्विस के लिए संघर्ष कर रही हैं। तीसरे और फाइनल सेट में जब स्कोर 5-6 था तब किसी तरह सानिया मिर्जा ने संभालते हुए खुद को मुकाबले में बनाए रखा। लेकिन इस दौरान बोपन्ना अलग ही लेवल पर खेल रहे थे। इसके बाद जब स्कोर 9-10 था तब फिर से सानिया ने सर्विस की। इस पर जीन जूलियन रोजर ने जोरदार विनर लगाया और गेम का स्कोर 15-15 हो गया। लेकिन फिर बोपन्ना की वॉली लाइन के पार चली गई। इससे विरोधी जोड़ी के पास मैच पॉइंट का मौका आ गया और फिर डच खिलाड़ी ने शानदार सर्विस विनर लगाया जो बोपन्ना के पास से गुजर गया और भारतीय जोड़ी हार गई।

Latest Videos

टोक्यो से पहले सानिया की हार चिंताजनक
सानिया और रोहन बोपन्ना की इस हार के साथ ही ग्रास कोर्ट ग्रैंड स्लैम में भारत की चुनौती खत्म हो गई है। इससे पहले सानिया मिर्जा और उनकी साथी बेथेनी माटेक-सेंड्स को महिला युगल के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक 2020 खेलों से पहले यह मिर्जा का आखिरी टूर्नामेंट था, जहां वह अंकिता रैना के साथ महिला डबल्स में भाग लेंगी। बेटा होने के बाद इसी साल उन्होंने कोर्ट पर वापसी की और इसके बाद यह उनका पहला ही ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट था।

ये भी पढ़ें- Wimbledon 2021: हारकर भी जीते रोजर फेडरर, स्टैंडिंग ओवेशन के साथ ही लोगों ने लगाए उनके नाम के नारे

65 साल पुराने कोलकाता के इस घर में रहते हैं दादा, तस्वीरों में देखें 'कोलकाता के प्रिंस' का 48 कमरों का महल

Share this article
click me!

Latest Videos

Bahraich: हाथ में पिस्टल लेकर STF चीफ Amitabh Yash ने दंगाइयों को दौड़ाया
20 Oct. 2024 को Karwa Chauth, जानें कब निकलेगा चांद? ये है शुभ मुहूर्त
चुनाव में हार-गर्लफ्रेंड की हत्या, जानें कैसे गैंगस्टर बना Lawrence Bishnoi ? । Baba Siddique Death
Baba Siddqui की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल
जब खुद हाथ में पिस्टल लेकर दंगाइयों को दौड़ाने उतरे UP STF चीफ ADG Amitabh Yash #Shorts