Wimbledon 2022: नोवाक जोकोविच बने विंबलडन के विजेता, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी

नोवाक जोकोविच ने निक किर्गियोस को 4-6, 6-3, 6-4, 7-6 (3) से हराकर अपना 7वां विंबलडन खिताब जीता। इतना ही नहीं वो 21 ग्रैंड स्लेम मेडल जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क : रविवार को इंग्लैंड में विंबलडन का फाइनल मुकाबला (Wimbledon 2022 Final) ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस और सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic vs Nick Kyrgios) के बीच खेला गया। जिसमें जोकोविच ने इतिहास रचते हुए 21वीं बार ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया और किर्गियोस को 4-6, 6-3, 6-4 और 7-6 से हराया। बता दें कि इस पहले जोकोविच साल 2011, 2014, 2015, 2018, 2019, 2021 और 2022 में विंबलडन का खिताब अपने नाम कर चुके हैं।

मैच का हाल
इस मैच बात की जाए तो फाइनल में जोकोविच की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। पहला सेट किर्गियोस ने 6-4 से अपने नाम किया। लेकिन इसके बाद अगले दो सेट में जोकोविच ने कमबैक किया और लगातार 2 सेट जीते। इसके बाद 4 सेट 6-6 की बराबरी पर था, लेकिन जोकोविच ने टाईब्रेकर में बाजी मारी और विंबलडन 2022 का खिताब अपने नाम किया। वह लगातार चार बार यह खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने 7 बार यह खिताब अपने नाम किया है। इसके साथ ही जोकोविच सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी भी बने हैं। उन्होंने 32 बार ग्रैंड स्लैम का फाइनल मुकाबला खेला। जिसमें से 21 बार उन्होंने जीत दर्ज की है। उसके बाद रोजर फेडरर 31 बार यह टूर्नामेंट खेल चुके हैं। राफेल नडाल ने 30 बार दिए फाइनल खेला है।

5 साल से लगातार जीत रहे मैच 
सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच पिछले 5 साल से ग्रैंड स्लैम का एक भी मैच नहीं हारे हैं। वह 2018 से अबतक कुल 28 मैच जीत चुके हैं। ऐसा करने वाले वह चौथे खिलाड़ी हैं। सबसे ज्यादा लैंड ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की बात की जाए तो उसमें स्पेन के राफेल नडाल पहले नंबर पर है, जिन्होंने 22 बार यह खिताब अपने नाम कियाष वहीं नोवाक जोकोविच ने 21 बार और रोजर फेडरर ने 20 बार ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया है।

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के खिलाड़ियों को मिला 'माही मंत्र', इंग्लैंड के खिलाफ मैच में ड्रेसिंग रूम पहुंचे एमएस धोनी

Sunil Gavaskar Birthday: लिटिल मास्टर की 5 बेस्ट पारियां, जिसे देख हर कोई रह गया दंग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी