आगामी बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक (Winter Olympics) के लिए भारतीय दल बुधवार को बीजिंग पहुंचा। यहां पहुंचते ही टीम के मैनेजर कोरोना पॉजिटिव (Corona Povitive) पाए गए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: आगामी बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक (Winter Olympics) के लिए भारतीय दल बुधवार को बीजिंग पहुंचा। यहां पहुंचते ही टीम के मैनेजर कोरोना पॉजिटिव (Corona Povitive) पाए गए हैं। पॉजिटिव पाए गए मैनेजर का नाम अब्बास वानी बताया जा रहा है।
भारतीय ओलंपिक संघ ने की पुष्टि
मैनेजर के पॉजिटिव होने की पुष्टि भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) ने भी की है। संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, "भारतीय दल के प्रबंधक अब्बास वानी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बीजिंग हवाई अड्डे पर वानी का कोरोना टेस्ट किया गया था। उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। कोविड -19 का परीक्षण सकारात्मक किया। शेफ डे मिशन हरजिंदर सिंह फिर से परीक्षण के लिए समन्वय कर रहे हैं।"
नरिंदर बत्रा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "पॉजिटिव मैनेजर आइसोलेशन में भेज दिया गया है। साथ ही उनके साथ रहे एथलीटों और कोचों की भी कोरोना जांच की जा रही है। दल में जितने भी लोग हैं उनके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाएगा।" बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक की शुरुआत 4 फरवरी से होगी और यह 20 फरवरी तक चलेगा।
भारत से आरिफ खान लेंगे भाग
स्कीयर आरिफ खान भारत के एकमात्र एथलीट हैं जिन्होंने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 के लिए क्वालीफाई किया है। आरिफ स्लैलम और जायंट स्लैलम स्पर्धाओं में भाग लेंगे।
भारत ने पहली बार लिया था 1964 में भाग
शीतकालीन खेलों की शुरुआत सबसे पहले साल 1924 में फ्रांस के शैमॉनिक्स में हुई थी। भारत ने पहली बार साल 1964 में हिस्सा लिया था। भारत ने अभी तक सभी 10 सीजनों में भाग ले चुका है। हालांकि, शीतकालीन ओलंपिक में भारत ने अभी तक एक भी पकद नहीं जीता है। चार बार के एशियान चैंपियन शिवा केशवन ने सबसे ज्यादा (लगातार 6 बार) बार शीतकालीन ओलंपिक में भाग लिया है।
यह भी पढ़ें: