World Boxing Championships 2022: भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी की विजयी शुरुआत, क्वाटर फाइनल्स में बनाई जगह

Pooja Rani beats Timea Nagy: महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 में भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी (81 किग्रा) ने हंगरी की टिमिया को हराकर क्वाटर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

स्पोर्ट्स डेस्क: दो बार की एशियाई चैंपियन पूजा रानी (Pooja Rani) ने आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 12वें संस्करण (IBA Women's World Boxing Championships 2022) में 81 किलोग्राम कैटेगरी में  शुक्रवार को इस्तांबुल में हंगरी की टिमिया नेगी (Timea Nagy of Hungary) को हरा दिया। इसके साथ ही पूजा रानी ने क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। जहां सोमवार को उसका मुकाबला क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जेसिका बागले (Australia's Jessica Bagley) से होगा।

मैच का हाल
पूजा रानी जो टोक्यो ओलंपिक के बाद से अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रही है। शुक्रवार को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के प्रीक्वाटर फाइनल में मुकाबले में वो हंगरी की टिमिया नेगी के सामने थी। पूजा शुरू से ही आक्रामक थी और रिंग में तेजी से आगे बढ़ते हुए सटीक मुक्के मार रही थी। उसने पूरे बाउट में पूरी तरह से नियंत्रण में देखा और अगले दौर में जाने के लिए 5-0 से जीत दर्ज की। अब भिवानी की इस मुक्केबाज का सामना सोमवार को क्वार्टरफाइनल में आस्ट्रेलिया के जेसिका बागले से होगा।

Latest Videos

दूसरी ओर टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) का आईबीए विश्व चैम्पियनशिप के 70 किग्रा वर्ग में अभियान शुक्रवार को प्री क्वार्टरफाइनल में ‘फेयर चांस टीम’ (FCT) की सिंडी एनगाम्बा से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा और वह लीग से बाहर हो गई है। 

भारत के मुकाबले
आईबीए विश्व चैम्पियनशिप 2022 में भारत की ओर से अब 2017 विश्व युवा चैंपियन नीतू (48 किग्रा) और 2019 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मनीषा (57 किग्रा) शनिवार को अपने-अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलेंगी। क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए नीतू का सामना स्पेन की लोपेज डेल अर्बोल से जबकि मनीषा का सामना बुल्गारिया की स्वेतलाना स्टेनेवा से होगा।

IBA वर्ल्ड चैपियनशिप में भारत का जलवा
इससे पहले 2019 में रूस में आयोजित IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में, भारतीयों ने एक रजत और तीन कांस्य पदक के साथ समापन किया था। इसके अलावा भारत ने अबतक इस सीरीज में 9 गोल्ड, 8 सिल्वप और 19 कांस्य सहित 36 पदक जीते हैं, जो रूस (60) और चीन (50) के बाद तीसरा सबसे बड़ा पदक है। अब देखना होगा कि IBA वर्ल्ड चैपियनशिप के 12 सीजन में भारत क्या कमाल करता है?

यह भी पढ़ें- Commonwealth Games: महिला पाक कप्तान Bismah Maroof की बेटी को राष्ट्रमंडल खेल गांव में एंट्री देने से इनकार

Thomas cup 2022 के फाइनल में भारतीय बैडमिंटन टीम, रविवार को इंडोनेशिया से होगा मुकाबला

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market