World Athletics Championships: नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बनें, PM मोदी ने दी बधाई

ओलंपिक गेम्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने 18वें वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में सिल्वर मेडल जीता है। एंडरसन पीटर्स ने गोल्ड मेडल जीता है। 19 साल बाद इस प्रतियोगिता में भारत को मेडल मिला है।

ओरेगन। ओलंपिक गेम्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अमेरिका के ओरेगन में हुए 18वें वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) के फाइनल में सिल्वर मेडल जीता है। नीरज चोपड़ा ने अपनी चौथी कोशिश में 88.13 मीटर थ्रो किया। नीरज ने दूसरी कोशिश में 82.39 मीटर और तीसरी कोशिश में 86.37 मीटर भाला फेंका। उनका पहला थ्रो फाउल हो गया था। नीरज चौथे स्थान पर थे। चौथी कोशिश में वह छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर आ गए। वह वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज को बधाई दी है। 

एंडरसन पीटर्स ने 90.54 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता। नीरज ने जैकब वडलजेच को पीछे छोड़ा। टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता जैकब वाडलेज ने 88.09 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता। जेवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज चोपड़ा के साथ रोहित यादव भी उतरे। क्वालिफायर राउंड में नीरज ने 88.39 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई थी। रोहित यादव ने क्वालिफिकेशन राउंड में 80.42 मीटर दूर भाला फेंका था। 

Latest Videos

हवा के चलते हुई परेशानी
मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कड़ा मुकाबला होता है। हवा के चलते थोड़ी परेशानी हुई। कड़ा मुकाबला था, बहुत कुछ सीखा। पीटर्स ने अच्छा परफॉर्म किया। मुझे सिल्वर मेडल पाकर खुशी है। देश के लिए मेडल जीतना खुशी की बात है। अपना बेस्ट देने की हर संभव कोशिश करता रहूंगा। बस अच्छा करने की कोशिश में लगा रहा। आगे और अच्छा करने की कोशिश करूंगा। खेल में वापसी करके बहुत खुशी हुई।

39 साल में भारत को नहीं मिला है एक भी गोल्ड
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को 39 साल में एक भी गोल्ड मेडल नहीं मिला है। 1983 में इसका पहली बार आयोजन किया गया था। 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लॉन्ग जंप में कांस्य पदक जीता था। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में यह भारत का एकमात्र मेडल था। नीरज चोपड़ा ने दूसरा मेडल जीता है। इसके साथ ही वह ऐसे पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए मेडल जीता। 19 साल बाद इस प्रतियोगिता में भारत को मेडल मिला है।

फाउल से हुई नीरज की शुरूआत
भारत के करोड़ों लोगों की नजरें नीरज पर थीं। लोग उनसे पदक की उम्मीद लगाए बैठे थे। नीरज की पहली कोशिश फाउल हो गई थी। दूसरी कोशिश में उन्होंने 82.39 मीटर थ्रो किया। तीसरी कोशिश में वह 86.37 मीटर तक पहुंचे, लेकिन अब भी पदक से दूर थे। वह चौथे नंबर पर थे। जैकब वाडलेज ने 88.09 मीटर थ्रो किया था। जर्मनी के राष्ट्रीय चैंपियन जूलियन वेबर ने 86.86 मीटर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था। हालांकि नीरज ने खुद को शांत रखा और एक बड़े थ्रो के लिए खुद पर भरोसा किया। उन्होंने अपने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर का थ्रो किया। इसके साथ ही उनका सिल्वर मेडल पक्का हो गया। 

यह भी पढ़ें-  कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल भारतीय दल का PM ने बढ़ाया हौसला-'कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में'

पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज को बधाई दी है। अपने ट्वीट में नरेंद्र मोदी ने लिखा कि हमारे सबसे प्रतिष्ठित एथलीटों में से एक ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा के लिए शुभकामनाएं। यह भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है। नीरज को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

 

 

यह भी पढ़ें- WAC 2022: ऐसे अपनी फिटनेस का ध्यान रखते है नीरज चोपड़ा, प्रतियोगिता से महीनों पहले छोड़ दी थी अपनी फेवरेट चीज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी