PM Modi ने दी बॉक्सर Akash Kumar को बधाई, WBC में मेडल जीतने वाले सातवें भारतीय

पुरुष विश्व चैंपियनशिप (World Boxing Championships) में कांस्य पदक (bronze medal) जीता है। आकाश 54 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के मखमुद सबिरखान के खिलाफ 5-0 से हार गए। 

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय मुक्केबाज (boxer) आकाश कुमार (Akash Kumar) ने 2021 एआईबीए पुरुष विश्व चैंपियनशिप (World Boxing Championships) में कांस्य पदक (bronze medal) जीता है। आकाश 54 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के मखमुद सबिरखान के खिलाफ 5-0 से हार गए। आकाश के ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। आकाश कुमार को विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले सातवें भारतीय पुरुष मुक्केबाज हैं।  

पीएम मोदी ने दी बधाई
आकाश को ब्रॉन्ज मेडल मिलने पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा-  आकाश की सफलता युवा मुक्केबाजों को खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी। पीएम मोदी ने कहा- विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में प्रतिष्ठित पदक के लिए आकाश को बधाई। यह सफलता युवा मुक्केबाजों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

Latest Videos

 

 

भारत को सातवां मेडल
यह दुनिया की सबसे बड़ी मुक्केबाजी स्पर्धाओं में से एक है। यह भारत का सातवां पदक था क्योंकि आकाश मुक्केबाजों की सूची में शामिल हो गया, जिसमें अमित पंघाल (2019 में सिल्वर), विजेंदर सिंह (2009 में ब्रॉन्ज), विकास कृष्ण (2011 में ब्रॉन्ज), शिव थापा शामिल हैं। (2015 में कांस्य), गौरव बिधूड़ी (2017 में ब्रॉन्ज) और मनीष कौशिक (2019 में ब्रॉन्ज) जिन्होंने पुरुष विश्व चैंपियनशिप में देश के लिए मेडल जीत चुके हैं। इस प्रतिस्पर्धा में दुनिया भर के 100 से अधिक देशों के 650 शीर्ष मुक्केबाजों ने भाग लिया। 

सेमीफाइनल में बनाई दी जगह
मुक्केबाज आकाश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एआईबीए विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाकर मेडल पक्का किया था। उन्होंने 54 किलो भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में वेनेजुएला के पूर्व ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट योएल फिनोल रिवास को 5-0 से हराया था। 

इसे भी पढ़ें-  T20 World Cup 2021: टीम इंडिया के कोच-मेंटर ने मिलकर बनाई जीत की रणनीति, भरोसे पर खरे उतरे बल्लेबाज

IOC: अभिनव बिंद्रा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इंटरनेशनल ओलंपिक समिति के आयोग में शामिल

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi