
स्पोर्ट्स डेस्क : पिछली साल दिसंबर में आई साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (allu arjun) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा द राइज' का के क्रेज थमता नहीं नजर आ रहा है। पूरी दुनिया इस फिल्म में उनके अंदाज की कायल है। खेल जगत में भी विराट कोहली से लेकर रविंद्र जडेजा और डेविड वॉर्नर तक अल्लू अर्जुन की नकल उतार चुके हैं। वहीं, अब अल्लू अर्जुन के पुष्पराज का क्रेज डब्ल्यूडब्ल्यूई के मंच पर भी नजर आ रहा है। हाल ही में भारतीय रेसलर सौरव गुर्जर उर्फ सांगा (Sanga) ने WWE की रिंग में मैच के दौरान 'पुष्पाराज झुकेगा नहीं' का स्टेप किया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं इंटरनेशनल मंच पर अल्लू अर्जुन का ये फैन....
रेसलर नहीं शेयर किया वीडियो
दरअसल, यह रेसलर सांगा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में सांगा मैच से पहले पुष्पराज झुकेगा नहीं का स्टेप करते नजर आ रहे है और वीडियो शेयर कर भी उन्होंने लिखा 'मैं झुकेगा नहीं...' इसके बाद उन्होंने रिंग में ज़ायोन क्विन की जमकर पिटाई लगाई और गला पकड़ते हुए उन्हें पटखनी देकर हरा दिया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अबतक 1.1 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
कौन है सौरव गुर्जर
सौरव गुर्जर एक भारतीय पेशेवर पहलवान और एक्टर हैं। वह पूर्व राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग स्वर्ण पदक विजेता भी रह चुके हैं। उन्हें हाल ही में WWE NXT में साइन किया गया है, जहां वे रिंग नाम सांगा के नाम से जाने जाते हैं। उन्हें टीवी शो महाभारत में भीम के रूप में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग गजब की है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 745K लोग फॉलो करते हैं।
यह भी पढ़ें अभिनव बिंद्रा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत: स्पोर्ट्स और एथलीट्स को लेकर ओलंपिक चैंपियन ने बहुत कुछ बताया