तेलंगाना में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद पथराव, 11 लोग हुए जख्मी

तेलंगाना के निर्मल जिले के भैंसा नगर में दो समूहों के बीच झड़प के दौरान पथराव में तीन पुलिस अधिकारियों समेत करीब 11 लोग घायल हो गए

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2020 9:03 AM IST

हैदराबाद: तेलंगाना के निर्मल जिले के भैंसा नगर में दो समूहों के बीच झड़प के दौरान पथराव में तीन पुलिस अधिकारियों समेत करीब 11 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को बताया कि रविवार रात को मोटरसाइकिलों से साइलेंसर हटाने को लेकर एक मामूली सी बात पर दो समुदायों के बीच बहस हो गई। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर हमला, पथराव और आगजनी की।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू करके हालात काबू किए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दौरान तीन पुलिस अधिकारियों समेत कुल 11 लोग घायल हुए जिनमें से 10 को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

उन्होंने कहा कि हालात अब काबू में हैं और पुलिस हालात पर नजर रख रही है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!