कुल्लू के इलाकों में बर्फबारी, हिमाचल पुलिस ने जारी किया ऐसा अलर्ट

 हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में लोगों को बर्फ से आच्छादित इलाकों और ऊंचाई वाली जगहों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2020 11:14 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में लोगों को बर्फ से आच्छादित इलाकों और ऊंचाई वाली जगहों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने 12 से 19 जनवरी तक जिले में भारी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है।

उन्होंने बताया कि लोगों को ऊंचाई वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए क्योंकि यह खतरनाक हो सकता है।

कुल्लू पुलिस ने ट्वीट कर लोगों को किसी भी आपात स्थिति में टोल फ्री नंबर 107 पर फोन करने की सलाह दी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!