म्यांमार के नागरिक के लिए भगवान बने भारतीय तटरक्षक, पोरबंदर तट पर ऐसे की मदद

Published : Jan 11, 2020, 03:19 PM IST
म्यांमार के नागरिक के लिए भगवान बने भारतीय तटरक्षक, पोरबंदर तट पर ऐसे की मदद

सार

भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात के पोरबंदर तट पर एक वाणिज्यिक पोत से म्यांमार के बीमार नागरिक को सुरक्षित निकाला

पोरबंदर: भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात के पोरबंदर तट पर एक वाणिज्यिक पोत से म्यांमार के बीमार नागरिक को सुरक्षित निकाला। शनिवार को एक अधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि मुंबई समुद्री बचाव सह-समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) के एक अलर्ट के बाद शुक्रवार शाम को एमवी फॉर्च्यून विंग से म्यांमार के नागरिक मयो सान के चिकित्सा बचाव के लिए तट रक्षक जहाज भेजा गया।

विज्ञप्ति में कहा गया, "सूचना मिलने पर, आईसीजी जहाज सी-445 दोपहर एक बजे चिकित्सा निकासी के लिए रवाना हुआ और 78 समुद्री मील दूर पोरबंदर तट पर शाम 6.45 बजे बचाव कार्य संपन्न किया गया।’’

तटरक्षक सन को जेट्टी पर ले आए और आधी रात के बाद उन्हें स्थिर स्थिति में और एक स्थानीय एजेंट को सौंप दिया गया । बाद में उन्हें राजकोट भेज दिया गया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

तड़पता रहा युवक, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी…फिर भी नहीं मिली मदद-झकझोर देने वाला Video
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा: बिष्णुपुर के सीमावर्ती गांव में गोलीबारी, एक घायल! जानिए वजह