मोरबी हादसा : झूलते पुल के टूटने से BJP सांसद के 12 रिश्तेदारों की मौत, कहा- नहीं बख्शे जाएंगे लापरवाह

गुजरात के मोरबी में रविवार शाम 7 बजे के करीब झूलता हुआ पुल टूटने से अब तक 140 लोगों की मौत हो गई। मच्छु नदी पर बने इस ब्रिज के टूटने से गुजरात से बीजेपी सांसद मोहन भाई कुंदरिया के 12 रिश्तेदारों की भी मौत हो गई है। बता दें कि मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

Morbi Bridge Accident: गुजरात के मोरबी में रविवार शाम 7 बजे के करीब झूलता हुआ पुल टूटने से अब तक 140 लोगों की मौत हो गई। मच्छु नदी पर बने इस ब्रिज के टूटने से गुजरात से बीजेपी सांसद मोहन भाई कुंदरिया के 12 रिश्तेदारों की भी मौत हो गई है। बता दें कि मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन के साथ ही सेना औऱ NDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं।

सांसद के 12 रिश्तेदारों की चली गई जान : 
राजकोट से बीजेपी सांसद मोहनभाई ने मोरबी हादसे को लेकर कहा कि मैंने इस दुर्घटना अपनी बहन के जेठ यानी मेरे जीजा के भाई की 4 बेटियों, 3 जमाई और 5 बच्चों को खो दिया है। यह बेहद दुखद है। मैं कल हादसे के बाद से यहीं पर हूं। 100 से ज्यादा लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। अभी और डेड बॉडी निकलने की आशंका है। 

Latest Videos

मौत का पुल: कहानी सैकड़ों जान लेने वाले मोरबी ब्रिज की, जानें सबसे पहले कब और किसने बनवाया था ये झूलता पुल

लापरवाहों को बख्शा नहीं जाएगा : 
सांसद मोहनभाई ने इस हादसे को लेकर कहा कि जिसकी भी गलती होगी, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों का सच सामने आएगा। बता दें कि इस मामले पर पीएम मोदी भी लगातार नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने रातभर फोन पर हादसे से जुड़ी अपडेट ली। वहीं गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने भी मोरबी हादसे को बेहद दुखद बताया है। 

7 सबसे बड़े पुल हादसे: कहीं ढह गया बनता हुआ ब्रिज तो कहीं पुल टूटने की वजह से नदी में समा गई पूरी ट्रेन

बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के ही चालू हो गया था ब्रिज :  
बता दें कि इस ब्रिज को मरम्मत के बाद दिवाली के अगले दिन यानी 25 अक्टूबर को ही शुरू किया गया था। सिर्फ 5 दिन में ही ब्रिज टूट गया, जबकि इसकी मरम्मत के लिए 2 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। ऐसे में प्रशासन पर भी सीधे सवाल उठ रहे हैं।  बता दें कि इस ब्रिज की मरम्मत और 15 साल तक मेंटेनेंस का ठेका ओरवा ग्रुप को दिया गया था। हालांकि, नगर निगम की ओर से ब्रिज को फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं दिया गया था। 

ये भी देखें : 

8 PHOTOS में देखें मोरबी हादसे का डरावना मंजर, किसी ने तैर कर बचाई जान तो कोई टूटे पुल पर फंसा रहा

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!