बारिश के चलते छाया हुआ था हल्का अंधेरा, तभी मौत की घाटी पर चढ़ी थी यह बस

Published : Oct 01, 2019, 01:21 PM IST
बारिश के चलते छाया हुआ था हल्का अंधेरा, तभी मौत की घाटी पर चढ़ी थी यह बस

सार

गुजरात के बनासकांठ जिले में सोमवार शाम करीब 4 बजे हुए एक भीषण सड़क हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई। सभी लोग नवरात्र के मौक पर प्रसिद्ध देवी मंदिर अंबाजी के दर्शन करके लौट रहे थे।  

अमदाबाद. ड्राइवर की जरा-सी लापरवाही ने एक बड़ा एक्सीडेंट करा दिया। सोमवार शाम करीब 4 बजे बनासकांठा जिले में एक बस घाटी पर फिसलकर पलट गई। इस एक्सीडेंट में 21 लोगों की मौत हो गई। ये सभी नवरात्र के मौके पर प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे। हादसा त्रिशूलिया घाट पर हुआ। बताया जाता है कि हादसे के वक्त बारिश हो रही थी। ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी को घाटी पर टर्न लिया, तभी वो फिसलकर पलट गई। 


हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। हादसे की जानकारी लगते ही गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कलेक्टर से बात करके घायलों को हरसंभव मदद देने को कहा। बनासकांठा के एसपी अजीत रायजन ने कहा कि हादसे में 21 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?
कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?