लोग इन्हें कहते हैं 21वीं सदी का श्रवण कुमार, मां को स्कूटर पर बैठाकर करा चुके हैं 17 तीर्थ स्थानों की यात्रा

मैसूर के रहने वाले कृष्णा कुमार के मुताबिक, 16 जनवरी 2018 में उन्होंने मैसूर से यात्रा शुरू की थी। अबतक वे 4 हजार किमी से ज्यादा का सफर तय कर चुके हैं।

Sushil Tiwari | Published : Jul 7, 2019 6:12 AM IST / Updated: Jul 12 2019, 05:38 PM IST

मैसूर. आपने श्रवण कुमार की कहानी सुनी होगी जिसमें वो बैंगी पर बैठाकर अपने माता पिता को तीर्थयात्रा पर ले जा रहा था। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के मैसूर में देखने को मिला है। जहां रहने वाले डॉक्टर कृष्णा कुमार ने अपनी मां को तीर्थ यात्रा पर ले जाने का संकल्प लिया है। उन्होंने संकल्प किया है वे अपनी मां को स्कूटर पर तीर्थयात्रा कराएंगे। वे अबतक अपनी 70 साल की मां को देशभर के 17 तीर्थ स्थानों के दर्शन करा चुके हैं। वे अपनी स्कूटर नेपाल और भूटान की भी यात्रा कर आए हैं। लोग इन्हें इक्कसवीं सदी का श्रवण कुमार कह रहे हैं। 

साल 2018 में की थी यात्रा शुरु

Latest Videos

कृष्णा कुमार के मुताबिक, 16 जनवरी 2018 में उन्होंने मैसूर से यात्रा शुरू की थी। अबतक वे 4 हजार किमी से ज्यादा का सफर तय कर चुके हैं। केरल, कर्नाटक, पुडुचेर, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र गोवा, छत्तीसगढ़ ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार तक यात्रा की है। साथ ही इन राज्यों के तीर्थ स्थलों और धार्मिक स्थलों के दर्शन भी करवाए। अब वे अरुणाचल प्रदेश के परशुराम कुंड की तरफ यात्रा करने जा रहे हैं।

मां की हर ख्वाइश करते हैं पूरी
मां की हर ख्वाहिश को कृष्णा कुमार पूरा करते हैं। उनकी मां चूड़ारत्न कहती हैं कृष्णा जैसा बेटा हर किसी को मिले। जब से उनके पति का निधन हुआ है तब से वह उनकी देखभाल कर रहा है। इतना ही नहीं वह मेरी हर छोटी से छोटी ख्वाहिश पूरी करता है। अब वो मुझे स्कूटर से तीर्थयात्रा करवा रहा है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म