पलक झपकते ही खत्म हो गई दो परिवारों के 6 लोगों की जिंदगी, बड़ा भयानक था मौत का वो सीन

Published : Jan 16, 2020, 07:34 PM IST
पलक झपकते ही खत्म हो गई दो परिवारों के 6 लोगों की जिंदगी, बड़ा भयानक था मौत का वो सीन

सार

एक दिल दहला देने वाला दर्दनाक हादसा उत्तराखंड में हुआ। जिसमें दो परिवारों के 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। 

ऋषिकेश (उत्तराखंड ). ठंड के मौसम में घने कोहरे के कारण आए दिन कहीं ना कहीं एक्सीडेंट घटनाएं हो रही हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा उत्तराखंड में हुआ। जिसमें दो परिवारों के 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जिसमें दो पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं।

चश्मदीदों ने बताया कितना भयानक था यह एक्सीडेंट
दरअसल, यह दिल दहला देने वाला हादसा गुरुवार को देवप्रयाग के पास हुआ। जहां एक कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में मारे गए लोगों की डेड बॉडी को निकालने के लिए  एनडीआरएफ टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। राहगीरों ने बताया कि हादस इतना भयानक था कि कार में सवार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं गाड़ी के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए।

इस वजह से हुआ दर्दनाक हादसा....
जानाकारी के मुताबिक, एक कार सुबह-सुबह रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश की और आ रही थी। जिसमें दो अलग-अलग परिवार के 6 लोग सवार थे। सामने एक चढ़ाई थी जिसके और चारों तरफ कोहरा था। जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। देखते ही देखते घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई। जहां कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मृतकों की पहचान की गई।

PREV

Recommended Stories

तड़पता रहा युवक, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी…फिर भी नहीं मिली मदद-झकझोर देने वाला Video
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा: बिष्णुपुर के सीमावर्ती गांव में गोलीबारी, एक घायल! जानिए वजह