उज्जैन में 10 घंटे में 7 मजदूरों की मौत से मचा हड़कंप, जहरीली शराब से मौत होने की आशंका

Published : Oct 15, 2020, 05:42 AM ISTUpdated : Oct 15, 2020, 05:43 AM IST
उज्जैन में 10 घंटे में 7 मजदूरों की मौत से मचा हड़कंप, जहरीली शराब से मौत होने की आशंका

सार

मध्य प्रदेश के उज्जैन में पिछले 10 घंटे में 7 मजदूरों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। मजदूरों की अचानक हो रही मौतों से स्वास्थ्य महकमा भी हैरान है। आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। 

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन में पिछले 10 घंटे में 7 मजदूरों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। मजदूरों की अचानक हो रही मौतों से स्वास्थ्य महकमा भी हैरान है। आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। बताया जा रहा है कि ये सारे मजदूर कहारवाड़ी क्षेत्र से सस्ती झिंझर (पोटली) शराब खरीदकर पिया करते थे। आशंका है कि ज्यादा शराब पीने से इनकी मौत हो गई। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।

सुबह 7 बजे छत्री चौक सराय के फुटपाथ पर दो मजदूरों के शव मिले थे। शुरूआत में साथियों को लगा कि वे सो रहे हैं। दोनों को जगाया गया तो उन्होंने कोई हरकत नहीं की। यहां से कुछ दूर दो अन्य मजदूर भी बेहोशी की हालत में मिले। इन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसआई निरंजन शर्मा के ने बताया कि नागदा निवासी विजय उर्फ कृष्णा (41) और पिपलौदा बागला निवासी शंकरलाल (40) की मौत हो गई। शंकरलाल सैलून पर काम करता था। साथी मजदूरों ने बताया कि दोनों रोजाना शराब पीते थे।

झिंझर पीने से शुरू हुआ पेट में दर्द 
बेहोशी की हालत में मिले दो अन्य मजदूर दानी गेट निवासी बबलू (40) और छत्री चौक सराय निवासी बद्रीलाल (65) ने इलाज के दौरान पुलिस को बताया कि उन्होंने झिंझर पी थी। इसके बाद से उनके पेट में काफी दर्द होने लगा। शाम को बबलू और बद्रीलाल की भी मौत हो गई। शाम 7 बजे माधव गोशाला के पास दिनेश जोशी (45) की लाश मिली। यह मजदूरी नहीं मिलने पर भीख मांगकर भी गुजारा कर लेता था। एएसआई चंद्रभान सिंह ने बताया कि मौत का कारण अभी साफ नहीं है, लेकिन दिनेश भी शराब का आदी था। शाम को ही महाकाल थाना क्षेत्र के बेगमबाग निवासी पीर शाह (45) की अस्पताल में मौत हो गई। पीर छत्री चौक पर ठेला लगाता था। उसे परिजन ने सुबह अस्पताल में भर्ती कराया था। वह भी शराब का लती था। इसी तरह छत्री चौक की पार्किंग से 85 साल के बुजुर्ग की लाश मिली। आशंका है कि बुजुर्ग की मौत भी झिंझर पीने से हुई है। उनकी पहचान नहीं हो पाई है।

साथी मजदूरों ने बताया कहारवाड़ी से खरीदते हैं झिंझर 
गोपाल मंदिर क्षेत्र में नशे में धुत्त एक मजदूर ने बताया कि सराय के अधिकांश मजदूर पोटली (झिंझर) पीते हैं। ये लोग कहारवाड़ी से झिंझर लेकर आते हैं, कहारवाड़ी में शंकर और बेबी नाम की महिला पोटली बेचती है। 20, 30 और 50 रुपए की पोटली भी मिलती है। वैन में रखकर भी एक व्यक्ति यहां शराब बेचता है। सस्ती और अधिक मात्रा होने के कारण ज्यादातर मजदूर यहीं से शराब खरीदते हैं।

बिसरा रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा मौत का कारण 
सिविल हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने चार मजदूरों के शव का पीएम किया है। एकदम से ऐसे किसी की मौत नहीं होती। मजदूर लंबे समय से शराब पीते आ रहे थे। पुलिस से भी यह मालूम पड़ा कि ये लोग आदतन शराबी थे। मजदूरों की मौत का स्पष्ट कारण बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?
कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?