बर्धमान रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरा, मलबे में दबे लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी

Published : Jan 04, 2020, 09:54 PM IST
बर्धमान रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरा, मलबे में दबे लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी

सार

पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग शनिवार शाम को गिर गई। 8 बजकर 27 मिनट पर यह हादसा हुआ। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक हादसे में 3 व्यक्ति घायल हुए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग शनिवार शाम को गिर गई। 8 बजकर 27 मिनट पर यह हादसा हुआ। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक हादसे में 3 व्यक्ति घायल हुए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। फायर बिग्रेड और आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है। अब तक मलबे से एक व्यक्ति को गंभीर हालात में बाहर निकाला गया है। सुरक्षाकर्मी मलबे को हटाकर देख रहे हैं ताकि नीचे दबे हुए लोगों को भी बचाया जा सके। 

बर्धमान रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग बहुत पुरानी है और यह जर्जर हालात में है। इस बिल्डिंग के रिनोवेशन का काम चल रहा है। इसी दौरान यह हादसा हुआ।     

PREV

Recommended Stories

मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ ने X प्रोफ़ाइल से क्यों हटाया ‘हुर्रियत चेयरमैन’ का टैग? साजिश या सियासत
कर्नाटक बस हादसे में बचे यात्रियों की दिल दहलाने वाली कहानी, देखें घटना की 6 PHOTOS