शिकायतकर्ता का कहना है कि जब उसने एरिया मैनेजर ने इसकी शिकायत की तो उसने हंसते हुए कहा कि वह सीसीटीवी कैमरों की जांच करेंगे। जब हमने एक्शन लेने की बात कही तो उन्होंने पैसे वापस करने की बात कही। हमें धमकी भी दी गई।
अहमदाबाद : गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) के एक आउटलेट पर कस्टमर की कोल्ड ड्रिंक में छिपकली मिलने के बाद नगर निगम (AMC) ने कार्रवाई करते हुए इस आउटलेट को सील कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैकडॉनल्ड्स द्वारा सर्व कोल्ड ड्रिंक में छिपकली मिलने की तस्वीर भार्गव जोशी नाम के कस्टमर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। जोशी ने कथित तौर पर नगर निगम से शिकायत के बाद फूड सेफ्टी ऑफिसर देवांग पटेल ने पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी में जांच के लिए आउटलेट से कोल्ड ड्रिंक के सैंपल भेजे। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना हुई है। इससे पहले भी मैकडॉनल्ड्स के कस्टमर को अजीबोगरीब सर्व हुई है। बिच्छू, कीड़ा और मेढ़क जैसे जीव के साथ फूड सर्व का मामला भी सामने आ चुका है।
सैंपल की जांच, आउटलेट सील
सैंपल की जांच के साथ ही नगर निगम ने तत्काल रूप से कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है। एएमसी ने कहा कि रेस्टोरेंट को लार्ज पब्लिक हेल्थ सेफ्टी को देखते हुए सील किया जा रहा है। जब तक निगम की तरफ से परमीशन नहीं दी जाती, इसे दोबारा नहीं खोला जाएगा। वहीं इसको लेकर मैकडॉनल्ड्स का बयान भी सामने आया है। अपने बयान में उसने कहा है कि वह अपने कस्टमर की सुरक्षा और हाइजीन का पूरा ख्याल रखता है। जो भी घटना हुई है, उसकी जांच चल रही है। हम अच्छे कॉर्पोरेट सिटीजन होने के नाते अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।
हमें धमकी दी गई-भार्गव जोशी
शिकायतकर्ता भार्गव जोशी ने बताया कि, जब एरिया मैनेजर से हमने शिकायत की तो वह हंसते हुए बोला कि हम सीसीटीवी कैमरों की जांच करेंगे। लेकिन काफी देर तक वह लौटा ही नहीं। इसके बाद जब हमने उन पर कार्रवाई के लिए दबाव डाला तो उन्होंने बिल की राशि लौटाने की पेशकश की। भार्गव जोशी का आरोप है कि उन्हें धमकी भी दी गई कि अगर उन्होंने आउटलेट नहीं छोड़ा तो हम पुलिस को फोन करेंगे। हमने फिर खाद्य एवं औषधि विभाग में शिकायत दर्ज कराई, जिन्होंने आउटलेट का निरीक्षण किया और उसे सील कर दिया।