गुजरात में ऑटो-रिक्शा का सफर हुआ महंगा, सरकार ने किराया बढ़ाया, अब हर किलोमीटर पर देने होंगे इतने रुपए

CNG की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद से ही वाहन यूनियन किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उनकी मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने बुधवार को उनके साथ बैठक की और फिर नए रेट पर अपनी मंजूरी दे दी है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2022 10:13 AM IST

अहमदाबाद : गुजरात (Gujarat) में ऑटो-रिक्शा का सफर महंगा हो गया है। राज्य सरकार ने वाहन यूनियन की मांग मानते हुए बुधवार को ऑटो-रिक्शा के किराए में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। 10 जून से यात्रियों को जेब से दो रुपए ज्यादा देने होंगे। ऑटो-रिक्शा यूनियनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद राज्य के परिवहन मंत्री पूर्णेश मोदी (Purnesh Modi) ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में अब ऑटो-रिक्शा का न्यूनतम किराया 20 रुपए कर दिया गया है। अभी यह 18 रुपए है। इसके अलावा प्रति किलोमीटर किराए को बढ़ाकर 15 रुपए कर दिया गया है। अभी यह किराया प्रति किलोमीटर 13 रुपए है। 

यूनियन की मांग-30 रुपए हो किराया 
सरकार की तरफ से की गई बढ़ोतरी से यूनियन खुश नहीं है। उसकी मांग है कि न्यूनतम किराया 30 रुपए किया जाए। हालांकि सरकार ने सिर्फ दो रुपए की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही परिवहन मंत्री ने बताया कि किराए में जो बढ़ोतरी की गई है, उससे ऑटो-रिक्शा यूनियन भी सहमत हैं। नए रेट को लेकर उन्होंने समझौते पर हस्ताक्षर भी किए हैं। नया किराया रेट 31 मार्च, 2023 तक लागू रहेगा। उससे पहले यूनियन के सदस्य न तो किराए में बढ़ोतरी की मांग करेंगे और ना ही किसी तरह का विरोध-प्रदर्शन या आंदोलन।

हर दिन 100 रुपए से ज्यादा कमाई
परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार ने मौजूदा हालातों को देखते हुए किराए में बढ़ोतरी का फैसला किया है। यह समाधान का रास्ता है। नई दरों से ऑटो-रिक्शा ड्राइवर हर दिन 100 रुपए से ज्यादा कमाई कर सकेंगे। बता दें कि सीएनजी की बढ़ती कीमतों को लेकर ऑटो यूनियनों ने हाल ही में किराए में वृद्धि की मांग की थी। इस वक्त गुजरात में सीएनजी की कीमत 80 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा है। इससे पहले राज्य सरकार ने पिछले साल नवंबर में ऑटो किराए में वृद्धि की थी। तब न्यूनतम किराया 15 रुपए से बढ़ाकर 18 रुपए कर दिया गया था। 

इसे भी पढ़ें
दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑटो किराया बढ़ाने के आप सरकार के फैसले पर लगाई रोक

उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों का सफर हुआ महंगा, जानिए किस वजह से परिवहन निगम ने बढ़ा दिया किराया

Share this article
click me!