करप्शन फ्री बीजेपी सरकार, आप की स्ट्रैटजी दमदार, कांग्रेस का बंटाधार,पढ़िए गुजरात चुनाव पर हार्दिक पटेल के बोल

हार्दिक पटेल ने बीजेपी की जमकर तारीफ की है। जिसे उनके सियासी भविष्य का संकेत माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों ने पिछले 30 सालों में सिर्फ तीन-चार मुद्दों पर ही वोट दिया है। बीजेपी को वे विकास, शांति और सुरक्षा देने वाली पार्टी के तौर पर देखते हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2022 7:16 AM IST / Updated: May 25 2022, 01:38 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022) से पहले कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका दे चुके हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस बार के चुनाव एकतरफा होंगे। कांग्रेस कहीं सीन में ही नहीं है। हां ये बात जरूर है कि आम आदमी पार्टी (AAP) काफी एग्रेसिव है लेकिन वो भी इस बार चुनौती नहीं दे पाएगी। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने तीसरा मोर्चा बनाने से साफ-साफ इनकार कर दिया। हालांकि बीजेपी और आप दोनों की तारीफ कर उन्होंने एक बार फिर अपने सियासी पत्तों को नहीं खोला है।

'कांग्रेस टक्कर में ही नहीं'
गुजरात में इस साल होने वाले चुनाव को लेकर हार्दिक ने कहा कि चुनाव एकतरफा होंगे। इस चुनाव में कांग्रेस कहीं से भी टक्कर में नहीं है। इसका कारण उन्होंने बताया कि चूंकि राज्य में 
असदुद्दीन औवेसी (Asaduddin Owaisi) की एंट्री हो चुकी है, ऐसे में जो वोट अब तक कांग्रेस में जाया करते थे, वो उनके पाले में चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भरोसे लायक नहीं है।

Latest Videos

'कांग्रेस भरोसे लायक नहीं'
 उन्होंने कहा कि अगर आप आंदोलनकारी और सामाजिक चेहरा हैं तो कांग्रेस आपसे कहेगी कि हमें आप जैसे लोगों की ही जरूरत है। मेरा ही मामला देख लीजिए। साल 2015 से 2018 तक कांग्रेस के बड़े नेता मेरे पासा आते, पूछते कि आगे क्या करना चाहिए लेकिन जैसे ही मैंने कांग्रेस का हाथ थामा, सब के सब मुझे भूल गए। मुझे कंपटीटर माना जाने लगा। भले ही मुझे वर्किंग प्रेसिडेंट बना दिया गया लेकिन कोई मतलब नहीं था। जब इस पद का मतलब ही नहीं तो क्या ये पद सिर्फ लॉलीपॉप देने के लिए होता है? कांग्रेस की रीति तो यही है कि जब मेरे पिता का निधन हुआ तो पार्टी का कोई नेता मिलने तक नहीं आया। फिर मुझे समझ आया  कि ये तो भरोसे लायक ही नहीं हैं।

'कांग्रेस से बेहतर आप'
हार्दिक ने कहा कि कांग्रेस से तो काफी बेहतर आम आदमी पार्टी है। वह बहुत की एग्रेसिव सोच के साथ गुजरात चुना में आगे बढ़ रही है। ये बात अलग है कि इस चुनाव में वह चुनौती नहीं दे पाएगी लेकिन भविष्य में यह जरुर मजबूत होकर सामने आएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता चुनिंदा जगहों पर ही जाते हैं लेकिन आप के लीडर चारों तरफ कवर करना जानते हैं। उनकी रणनीति के आगे कांग्रेस कहीं भी नहीं टिकती। आप के तो छोटे से छोटा नेता अपनी बातों से सुर्खियां बटोर लेता है।

'बीजेपी विकास, शांति, सुरक्षा देने वाली पार्टी'
एक बार फिर पाटीदार नेता ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की खुलकर तारीफ की है। उन्होंने कहा गुजरात में इतने टर्म से बीजेपी लगातार सरकार में बनी हुई है, इसका मूल कारण यह है कि जनता ने बीजेपी को विकास, शांति और सुरक्षा देने वाली पार्टी के तौर पर देखा है। इन्हीं मुद्दों पर उसे वोट भी मिले हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि इस सरकार में करप्शन नहीं है। इतने सालों में किसी भी विभाग में कोई बड़ा मुद्दा नहीं आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास ऐसे चेहरे हैं जो राज्य की अस्मिता से जुड़ते हैं, जिनमें नरेंद्र भाई, विजयभाई और अब भूपेंद्र भाई हैं। जबकि कांग्रेस में इसकी कमी है।

हार्दिक ने बताया फ्यूचर प्लान
इस इंटरव्यू में हार्दिक से जब उनके फ्यूचर प्लान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने खुलकर अपने पत्ते नहीं खोले लेकिन ये जरूर कहा कि मेरी जो भी भूमिका रहेगी, वह काफी अहम होगी। इसका पता आने वाले वक्त में चल जाएगा। जब हार्दिक से बीजेपी में जाने के ऑफर पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऑफर और मोलभाव कमजोर लोग करते हैं। मजबूत लोग अपनी जगह खुद बना लेते हैं। वहीं आप में जाने को सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ भी हो सकता है, लेकिन अभी इसका कोई इरादा नहीं। हालांकि मैं इसको लेकर अपने शुभचिंतकों की राय जरूर लूंगा।

इसे भी पढ़ें-हार्दिक पटेल ने पूछा: कांग्रेस को भगवान श्री राम से क्या दुश्मनी हैं ? हिंदुओं से क्यों इतनी नफरत ?

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस छोड़ते ही बदले हार्दिक के सुर: पहले कहते थे-अडानी पाक को बिजली दे रहे, अंबानी तेल, अब 'मेहनती' बताया


 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो