जिग्नेश मेवानी को झटका : पांच साल पुराने केस में तीन महीने की जेल, जुर्माना भी लगा

Published : May 05, 2022, 03:18 PM ISTUpdated : May 05, 2022, 03:37 PM IST
जिग्नेश मेवानी को झटका : पांच साल पुराने केस में तीन महीने की जेल, जुर्माना भी लगा

सार

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी इस मामले में एक आरोपी हैं। चूंकि वह पिछले साल अप्रैल में अदालत द्वारा आरोप तय करने के समय मौजूद नहीं थे इसलिए उनके खिलाफ अलग से सुनवाई का आदेश कोर्ट ने दिया था। 

अहमदाबाद : साल 2017 में बिना इजाजत रैली करने के मामले में गुजरात (Gujarat) की महेसाणा कोर्ट ने जिग्नेश मेवाणी (Jignesh mevani) को बड़ा झटका दिया है। एनसीपी नेता रेशमा पटेल और सुबोध परमार के साथ-साथ जिग्नेश मेवाणी को तीन महीने की जेल और एक-एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इस मामले में कुल 12 लोगों को सजा हुई है। पांच साल पहले के इस केस में अदालत ने तीनों को दोषी पाया है। इन पर रैली के दौरान सरकारी नोटिफिकेशन का उल्लंघन का आरोप लगाया गया था।

कोर्ट के आदेश की अवहेलना बर्दाश्त नहीं
मेहसाणा कोर्ट ने 2017 की स्वतंत्रता मार्च रैली को लेकर अपना फैसला सुनाया। सजा सुनाते हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जेए परमार ने कहा कि देश में रैली करना कोई अपराध नहीं है, लेकिन बिना इजाजत रैली करना अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने यह भी कहा कि कोर्ट कभी भी अपने आदेश की अवहेलना बर्दाश्त नहीं करेगा। वहीं, इस फैसले के बाद रेशमा पटेल ने कहा कि हम अदालत के आदेश का पूरी तरह सम्मान करते हैं, लेकिन बीजेपी के राज में न्याय मांगना भी अपराध ही है। भाजपा कानून का डर दिखा हमारी आवाज को कभी भी दबा नहीं सकती। न्याय के लिए हमारी लड़ाई हमेशा जारी थी, है और आगे भी रहेगी।

क्या है पूरा मामला
यह मामला 12 जुलाई 2017 का है। जब जिग्नेश मेवाणी और कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar)की अगुआई में बड़ी संख्या में लोग ऊना में कोड़े मारने की घटना की पहली बरसी पर स्वतंत्रता मार्च निकाला था। मेहसाणा जिला प्रशासन ने पहले तो इस रैली की परमीशन दी थी लेकिन बाद में प्रशासन ने यह अनुमति रद्द कर दी थी। लेकिन जिग्नेश मेवाणी और अन्य लोग नहीं माने और रैली लेकर निकले। जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ IPC की धारा 143 के तहत गैरकानूनी मार्च करने का केस दर्ज किया था।

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी गिरफ्तार : पालनपुर सर्किट हाउस से असम पुलिस ने अरेस्ट किया, जानिए पूरा मामला

इसे भी पढ़ें-जिग्नेश मेवाणी को जमानत देकर कोर्ट ने असम पुलिस को लगाई फटकार, कहा-पुलिसिया राज्य नहीं बनने देंगे

PREV

Recommended Stories

IPS ईशा सिंह: कौन हैं ये ‘लेडी सिंघम’ जिन्होंने TVK की रैली में सबको हैरान कर दिया?
'दोस्त की गर्लफ्रेंड हो-मुझसे भी संबंध बनाओ', लड़की को यह SMS करने वाले यार को टुकड़ों में काटा