सार
गुजरात में इसी साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में दलित नेता की गिरफ्तारी ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। पुलिस उन्हें ट्रेन से गुवाहाटी ले जा सकती है। उनकी गिरफ्तारी से समर्थकों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है।
अहमदाबाद : गुजरात (Gujarat) की वडगाम विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) को असम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही सियासी हलचल तेज हो गई है। जिग्नेश को पालनपुर सर्किट हाउस से अरेस्ट किया गया है। हालाांकि उन्हें पुलिस ने क्यों पकड़ा है इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस जिग्नेश मेवाणी को पहले अहमदाबाद (Ahmedabad) लेकर गई है, उसके बाद असम ले जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
समर्थकों ने दी जानकारी
बताया जा रहा है कि बुधवार की रात जिग्नेश मेवाणी बुधवार पालनपुर सर्किट हाउस में रुके थे। देर रात करीब 11.30 बजे असम पुलिस की एक टीम वहां आ पहुंची। पुलिस ने जिग्नेश मेवाणी को गिरफ्तार किया। उनकी गिरफ्तारी के बाद समर्थक नाराज दिखे और उन्हीं के जरिए यह जानकारी सामने आई। जिग्नेश मेवाणी के समर्थकों ने बताया कि असम पुलिस ने अपने यहां दर्ज किसी मामले का हवाला दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि पुलिस की तरफ से उन्हें FIR की कोई कॉपी नहीं दी गई है।
क्यों हुई गिरफ्तारी
वहीं, पुलिस की तरफ से अरेस्ट होने के बाद जिग्नेश मेवाणी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने बताया कि उनके किसी ट्वीट के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस की तरफ से उन्हें कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि वे किसी भी तरह की झूठी शिकायत या कार्रवाई से नहीं डरते। अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
नाराज समर्थक सड़क पर उतरे
वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक के समर्थक इस कार्रवाई से नाराज हैं। आधी रात को बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता सड़क पर उतर आए। इसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर समेत कई विधायक भी हैं। सभी अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे और असम पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ विधायक को डराने-धमकाने के लिए की गई है। ऐसी शिकायत से न जिग्नेश और न ही कांग्रेस डरने वाली।
इसे भी पढ़ें-गुजरात चुनाव से पहले संकट में कांग्रेस : हार्दिक पटेल ने उठाए सवाल, कहा-नसबंदी वाले दूल्हे जैसी मेरी स्थिति
इसे भी पढ़ें-गुजरात चुनाव से पहले छूटने लगा 'हाथ' : कांग्रेस के दो दिग्गज नेता अब AAP के साथ, जानिए कितना बड़ा झटका