गुजरात में स्टंट करने वाले हो जाए अलर्टः हाईस्पीड में वाहन चलाया तो घर आ जाएगा ई चालान, लगाए ये विशेष कैमरे

अहमदाबाद में अब लोगों को हाईस्पीड में वाहन चलाना पड़ेगा महंगा। साथ ही साथ अब सड़क में खतरनाक स्टंट करनेवालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्यवाही। प्रदेश में तेज रफ्तार वाहनों पर रहेगी विशेष कैमरों की बाज नजर। गलती होने पर ई- चालान भी होगा जनरेट।

Sanjay Chaturvedi | Published : Nov 7, 2022 12:40 PM IST

अहमदाबाद (Ahamdabad).अहमदाबाद में अब रोड साइट रोमियो और रोड पर वाहनो से स्टंट करनेवालों के लिए अलर्ट करने वाली खबर सामने आई है। अब प्रदेश में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना बहुत ही महंगा पड़ेगा। इसको लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। हाईस्पीड वाहनों की पहचान के लिए विशेष प्रकार के कैमरे लगाने का निर्णय किया गया है। अहमदाबाद शहर के विविध स्थलों पर 2100 से भी अधिक कैमरे लगाये जायेंगे।

हिट एंड रन के करने के चलते लगाए कैमरे 
दरअसल अहमदाबाद शहर में हिट एण्ड रन की घटनाएं में वृद्धि होती जा रही हैं। इसको कंट्रोल करने के लिए विविध मार्गों पर हाई पिक्सल से लैस कैमरे लगाये जायेंगे। ये स्पीड से जा रहे वाहनों के नम्बर प्लेट का फोटो लेने में सक्षम होंगे। नम्बरों के आधार पर वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही इसकी नजर में आने वाले तेज  वाहनों के मालिकों का ई- चालान भी जारी होगा।

5 साल के लिए जारी होगा टेंडर
अहमदाबाद महानगर पालिका ने इस प्रोजेक्ट को शुरू करने का निर्णय किया है। इसके लिए टेंड़र भी जारी कर दिए गये हैं। अहमदाबाद महानगर पालिका ने पांच वर्ष के लिए यह प्रोजेक्ट सौपेंगी। इसके तहत 2142 सीसीटीवी कैमरा चाहिए जो हाईस्पीड में एचएसआरपी नम्बर प्लेट को कैच कर सकें। मनपा ने म्युनिसिपल वाईफाई स्पोट तथा स्ट्रीट लाइट के मेंटेनन्स का कन्ट्रैक्ट भी दिया जायेगा। इसी के साथ ई-चालन भी जनरेट हो सकेगा।

बनाया गया एक्शन प्लान
गुजरात में  हो रहे सड़क हादसों चलते रोड पर जा रहे वाहनों के लिए विशेष एक्शन प्लान तैयार किया गया है। इसके अंतर्गत अहमदाबाद, पालड़ी, मोनीटरिंग स्टेशनों पर भी विशेष व्यवस्था की जायेगी। स्मार्ट सिटी के तहत शहर में वाईफाई स्पॉट, स्ट्रीट लाइट मेंटेनेंस तथा चालू-बंद करने का टेंडर भी जारी किया गया है।

आरोपियों को पकड़ने में होगी सहूलियत
अक्सर देखा जाता है कि बड़े हादसों में लोगों की मौत हो जाती है और दुर्घटना के बाद वाहन चालक फरार हो जाते हैं। वहीं घायल व्यक्ति घंटों तक सड़क पर पड़ा रहता है। सही समय पर  इलाज नहीं होने से मौत होने से लोगों के परिवार के परिवार उजड़ जाते हैं। कमानेवाले के गुजर जाने के बाद परिवार में आय का कोई जरिया नहीं रहता हैं। इसलिए इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए अहमदाबाद महानगर पालिका ने कमर कसा है। इसके तहत शहर के विभिन्न चौराहों पर कैमरा लगाने की योजना बनाई गई हैं।

जानकारी हो कि शहर में सड़क पर रफ्तार से वाहन चलाने तथा स्टंट करने की घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है। इसके मद्देनजर जहां ट्रैफिक पुलिस सतर्क है। वहीं अब अहमदाबाद महानगर पालिका भी कारगर कदम उठा रही है। इससे दुर्घटनाओं में कमी लाने का अनुमान है।

यह भी पढ़े- 

Share this article
click me!