पति लाया 2 गर्लफ्रेंड, बोला-यही मेरी बीवी..पत्नी ने रोते हुए कहा-यह सब मेरा करा धरा, मुझसे गलती हो गई

Published : Jan 07, 2021, 02:34 PM ISTUpdated : Jan 07, 2021, 03:24 PM IST
पति लाया 2 गर्लफ्रेंड, बोला-यही मेरी बीवी..पत्नी ने रोते हुए कहा-यह सब मेरा करा धरा, मुझसे गलती हो गई

सार

यह अनोखा मामला अहमदाबाद का है, जहां पीड़ित महिला ने शहर के एक थाने में जाकर पति के खिलाफ तीन तलाक देने का केस दर्ज कराया है। जहां उसने अपनी शिकायत में बताया कि सर मेरे पति अपने साथ दो-दो फ्रेमिका साथ रखना चाहता है

अमहदाबाद( गुजरात). अक्सर दहेज या घरेलू हिंसा की वजह से तीन तलाक के मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन गुजरात में एक हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी को इस वजह से तलाक दे दिया क्योंकि वह दिल्ली से अपनी दो गर्लफ्रेंड को लेकर घर आया था। बीवी ने जब इस बात का विरोध किया तो उसने तलाक दे दिया है। 

पति-पत्नी और साथ में दो प्रेमिका...
दरअसल, यह अनोखा मामला अहमदाबाद का है, जहां पीड़ित महिला ने शहर के एक थाने में जाकर पति के खिलाफ तीन तलाक देने का केस दर्ज कराया है। जहां उसने अपनी शिकायत में बताया कि सर मेरे पति अपने साथ दो-दो फ्रेमिका साथ रखना चाहता है, इसलिए उसने मुझे घर से निकाल दिया और तलका दे दिया।

महिला ने पुलिस को बताई दर्दभरी कहानी...
यहां के जुहापुरा की रहने वाली महिला ने बताया कि 10 साल पहले उसकी शादी  फतेहवाड़ी इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ हुई थी। पति की लाउंड्री शॉप है। एक दो साल तो उसने मुझे ठीक से  रखा, लेकिन फिर वह छोटी-छोटी बातों पर विवाद करने लगा और मारपीट करता। मायके वालों का नाम लेकर गंदे-गंदे कमेट्स करता। जिसको लेकर साल 2016 में मैंने पति के खिलाफ  घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन परिवार वालों रिश्तेदारों के कहने पर केस वापस ले लिया और साथ रहने लगी। अगर उसी वक्त पति की शिकायत वापस नहीं लेती तो शायद यह दिन नहीं देखने पड़ते। हो सकता है कि यह मेरी बहुत बड़ी गलती है।

पत्नी को धक्के देकर घर से बाहर निकाला
महिला ने बताया  कि सर मेरी दो बेटिया हैं, ऐसे में इनका पालन-पोषण कैसे करूंगी। पति कहत है कि अपनी बेटियों को भी यहां से साथ लेकर चली जा। वह कभी-कभी रात में घर ही नहीं आता। जब वह उससे पूछती तो वह उसके साथ मारपीट करता। वह एक महीने पहले दिल्ली गया था और साथ में अपनी दो गर्लफ्रेंड लेकर साथ आया हुआ है। जिन्हें एक किराए के फ्लैट में रखा हुआ है, दो-दो दिन वह वापस नहीं आता है। जब मैंने उनसे पूछा तो उसने आज से 20 दिन पहले घर ले निकाल दिया।

दोनों गर्लफ्रेंड्स को बनाना चाहता है पत्नी
आरोपी को गर्लफ्रेंड्स छोड़ने के लिए उसके रिश्तेदार और आसपास के लोग कह रहे हैं, लेकिन वह कहता है कि अब आज से यही मेरी दो पत्नियां है, जो मेरे साथ रहेंगी। इतना ही नहीं कहता है कि मैंने पहली पत्नी को तलाक दे दिया है, इसलिए उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?