ट्रांसफर से परेशान पुलिसकर्मी ने खुद को किया आग के हवाले, 10 दिन बाद हुई मौत

पानी की टंकी पर चढ़कर 22 नवंबर को आत्मदाह की कोशिश के दौरान जख्मी हुए पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक की सोमवार को मौत हो गई

Asianet News Hindi | Published : Dec 2, 2019 12:38 PM IST / Updated: Dec 02 2019, 06:11 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना में पानी की टंकी पर चढ़कर 22 नवंबर को आत्मदाह की कोशिश के दौरान जख्मी हुए पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक की सोमवार को मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि के नरसिंह (54) तबादला किए जाने के बाद से परेशान था और इसलिए उसने कथित रूप से आत्मदाह का कदम उठाया था।

22 नवंबर को लगाई आग

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक का यहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। नरसिंह 22 नवंबर को पानी की टंकी पर चढ़ गया था और अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया था। पुलिस के अन्य कर्मी उसे समझाने की कोशिश कर ही रहे थे कि उसने खुद को आग लगा ली थी।

दो पुलिस कर्मी किसी तरह उसके पास पहुंच गए और उन्होंने टंकी से पानी लेकर आग बुझाई और उसे अस्पताल ले गए।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)


 

Share this article
click me!