भूस्खलन से तबाह हुई सड़कें, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद

Published : Dec 02, 2019, 03:51 PM ISTUpdated : Dec 02, 2019, 03:53 PM IST
भूस्खलन से तबाह हुई सड़कें, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद

सार

जम्मू कश्मीर में 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा काफिले के सुचारू आवागमन और भूस्खलनों से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत के लिए असैन्य यातायात सोमवार को निलंबित कर दिया गया  

बनिहाल/जम्मू: जम्मू कश्मीर में 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा काफिले के सुचारू आवागमन और भूस्खलनों से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत के लिए असैन्य यातायात सोमवार को निलंबित कर दिया गया। यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'सुरक्षा काफिले के सुचारू आवागमन और रामबन सेक्टर में हाल में हुए भूस्खलनों से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत के लिए आज सुबह श्रीनगर या जम्मू की ओर से राजमार्ग पर किसी वाहन को आने नहीं दिया जाएगा।'

इलाकों में भारी हिमपात

उन्होंने बताया कि सुरक्षा काफिले राजमार्ग के दोनों ओर से गुजरेंगे और उनकी यात्रा शाम चार बजे तक पूरी होने की संभावना है जिसके बाद ही असैन्य यातायात बहाल किया जाएगा। इस बीच, लद्दाख को कश्मीर से जोड़ने वाले 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने की कोशिशें की जा रही है। जोजिला दर्रा और आसपास के इलाकों में भारी हिमपात के बाद 27 नवंबर को श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया जबकि पीर की गली समेत ऊंचे इलाकों में भारी हिमपात के बाद छह नवंबर को मुगल रोड बंद कर दी गई।

अधिकारी ने बताया, 'कई सप्ताह की मेहनत के बाद 26 नवंबर को मुगल रोड से बर्फ हटा दी गई लेकिन फिर से हिमपात होने से इसे फिर खोलने के प्रयास बाधित हुए।' दोनों सड़कें भारी हिमपात के कारण सर्दियों में बंद रहती हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

सोमनाथ मंदिर में नारी शक्ति का चमत्कार, 363 महिलाएं कमा रहीं सालाना 9 करोड़
रोज़ी-रोटी की कीमत मार खाकर चुकाई, Zepto डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के साथ बहुत बुरा हुआ