Assembly Election: अब उत्तराखंड में भी ‘एक परिवार एक टिकट’ फॉर्मूला लागू करेगी कांग्रेस, इन नेताओं को झटका लगा

उत्तराखंड स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख अवनीश पांडे ने कहा- उत्तराखंड में भी ‘एक परिवार, एक टिकट’ का फॉर्मूला लागू होगा। कांग्रेस एक परिवार से सिर्फ एक सदस्य को ही टिकट दिया जाएगा। बता दें कि कुछ दिन पहले ही पंजाब में भी यही फॉर्मूला लागू किया गया था।

नई दिल्ली। कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में गुरुवार को बड़ा फैसला लिया गया है। पार्टी ने विधानसभा चुनाव में पंजाब के बाद अब उत्तराखंड में भी ‘एक परिवार, एक टिकट’ के फॉर्मूले लागू करने का निर्णय लिया है। उत्तराखंड स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख अवनीश पांडे ने कहा- उत्तराखंड में भी ‘एक परिवार, एक टिकट’ का फॉर्मूला लागू होगा। कांग्रेस एक परिवार से सिर्फ एक सदस्य को ही टिकट दिया जाएगा। 

बता दें कि कुछ दिन पहले ही पंजाब में भी यही फॉर्मूला लागू किया गया था। लेकिन, उत्तराखंड कांग्रेस के नेता लगातार इस फॉर्मूले के विरोध में थे। यहां तक कि उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी बुधवार को स्पष्ट कहा था कि वे स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में इस फॉर्मूले का विरोध करेंगे। लेकिन, हाइकमान के आगे उनकी भी एक नहीं चली। फिलहाल, कांग्रेस हाइकमान के इस फैसले के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के सपनों को बड़ा झटका लगा है।

Latest Videos

 

सभी 70 सीटों पर टिकट को लेकर चर्चा
सूत्रों के अनुसार, उत्तराखंड की स्क्रीनिंग कमेटी की अगली बैठक 3 और 4 जनवरी को होनी है। आज स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर टिकट को लेकर चर्चा हुई। उत्तराखंड के सभी निर्वाचन क्षेत्रों के दौरे के बाद पर्यवेक्षकों ने टेबल पर रिपोर्ट रखी। इसके अलावा, प्रभारी पदाधिकारियों से सारी जानकारी ली गई। 

हरीश रावत समेत ये नेता मांगे रहे बच्चों के लिए टिकट
उत्तराखंड में हरीश रावत अपने बेटे या बेटी के लिए, विधायक दल नेता प्रीतम सिंह अपने बेटे के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं। इसी तरह कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे हैं। हाल ही में बीजेपी से घर वापसी करने वाले विधायक यशपाल आर्य अपने विधायक बेटे के लिए दावेदारी कर रहे हैं। इंदिरा ह्रदयेश के बेटे मां के निधन के बाद टिकट मांग रहे हैं।

Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस अध्यक्ष बोले- एक परिवार एक टिकट फॉर्मूला नहीं, जिताऊ प्रत्याशी उतारेंगे!

Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस हाइकमान लेगा प्रत्येक टिकट पर फैसला, आज दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी मीटिंग

Uttarakhand Elections: चंद घंटे में दूर हुई नाराजगी, BJP ने रावत को मनाया, CM धामी करेंगे ये डिमांड पूरी

उत्तराखंड के स्कूल में दलित छात्रों ने सवर्ण के हाथ से बने मिड-डे मील का किया बहिष्कार, CM ने दिए जांच के आदेश

Uttarakhand Election Opinion Poll: PM Modi की योजनाएं यहां BJP की तारणहार, Pushkar Dhami पहली पसंद

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC