अयोध्या फैसले पर चप्पल उतार कर एंकर ने पढ़ीं खबरें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं फोटोज

श्री रंगनाथ ने अयोध्या मामले पर सुनवाई की खबरें देते समय चप्पल उतार दिए और नंगे पैर ही चैनल पर नजर आए। यह आस्था और भावनाएं हैं जो श्रीराम से जुड़ी है लेकिन काम में भी बाधाएं नहीं डालतीं। 

चेन्नई. अयोध्या पर करीब 163 साल बाद फैसला आखिरकार हिंदुओं के पक्ष में आया है। अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद तथ्यों के आधार पर राम मंदिर निर्माण की मंजूरी दे दी है। इस बाबत देश भर में लोग जश्न मना रहे हैं। शनिवार 9 नवंबर 2019 को आए इस फैसले पर छुट्टी के दिन भी कोर्ट खचाखच भरी रही। वहीं मीडिया कर्मचारी भी इसकी कवरेज के लिए चैनलों में जुटे रहे। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक एंकर को नंगे पैर राम मंदिर की खबरें देते देखा गया। आस्था का ये नजारा देख ट्विटर पर ये फोटोज वायरल हो गई। 

भाजपा के नेशनल जनरल सेक्रेटरी बी एल, सिंघल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये पूरी फुटेज शेयर की है। इस दौरान उन्होंने लिखा कि, कन्नड़ चैनल पब्लिक टीवी के चीफ श्री रंगनाथ ने अयोध्या मामले पर सुनवाई की खबरें देते समय चप्पल उतार दिए और नंगे पैर ही चैनल पर नजर आए। यह आस्था और भावनाएं हैं जो श्रीराम से जुड़ी है लेकिन काम में भी बाधाएं नहीं डालतीं। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें-  मंदिर के लिए विवादित जगह पर इस दलित ने रखी थी पहली ईंट, नारा दिया था, 'राम नहीं तो रोटी नहीं'

सोशल मीडिया पर लगातार ये फोटोज और वीडियो वायरल होने लगे। देखते ही देखते लोगों ने एंकर रंगनाथ की तस्वीरें शेयर करना शुरू कर दिया। सालों से चल रहे अयोध्या में राम जन्म भूमि और बाबरी मस्जिद विवाद के फैसले पर लोग भाव विहवल हो उठे। लोगों में खुशी की लहर थी। आपको बता दें कि भारतीय कानून में अब तक का ये सबसे लंबा चलने वाला केस है। 

आपको बता दें शनिवार 9 नवंबर का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। आखिरकार पांच जजों वाली चीफ जस्टिस की पीठ ने दशकों से जारी विवाद पर फैसला देकर मामले का निपटारा कर दिया। तमाम पक्षों को दरकिनार करते हुए सर्वोच्च अदालत ने मान लिया कि विवादित जगह "रामलला" की ही है। 

इसे भी पढ़ें- मंदिर आंदोलन में चली गई थी इन दो भाइयों की जान, दिन भर सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती रही ये स्टोरी

सुप्रीम कोर्ट ने 1,045 पन्नों के पेज में मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ जमीन देते हुए राम मंदिर निर्माण के आदेश दे दिए हैं। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की पीठ ने कहा कि केंद्र सरकार विवादित स्थल पर मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाए और तीन महीने में अपनी योजना सौंपे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result