बेदी ने नारायणसामी पर मर्यादा लांघने का आरोप लगाया

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने रविवार को आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों में उनकी आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने मर्यादा लांघी है
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2019 11:06 AM IST

पुडुचेरी: पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने रविवार को आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों में उनकी आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने मर्यादा लांघी है। उपराज्यपाल ने सलाह दी कि मुख्यमंत्री को अपना मत रखने के लिए 'मर्यादित' रास्ते का इस्तेमाल करना चाहिए।

बेदी ने नारायणसामी को एक पत्र लिखा है और उसमें अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उनके लिए 'सभी तरह के अपमानजनक' नामों का सहारा लिया जा रहा है और उन पर काफी समय से 'निराधार आरोप' लगाये जा रहे है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से भगवान बुद्ध के उन शब्दों को याद करने के लिए कहा कि ''यदि कोई गाली दे तो उसे स्वीकार न करें। ऐसे में वह गाली, गाली देने वाले के पास ही रह जाती है।''

बेदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री ने ''मर्यादा, गरिमा और शालीनता की रेखा को पार कर दिया है।''

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!