बेदी ने नारायणसामी पर मर्यादा लांघने का आरोप लगाया

Published : Dec 29, 2019, 04:36 PM IST
बेदी ने नारायणसामी पर मर्यादा लांघने का आरोप लगाया

सार

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने रविवार को आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों में उनकी आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने मर्यादा लांघी है  

पुडुचेरी: पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने रविवार को आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों में उनकी आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने मर्यादा लांघी है। उपराज्यपाल ने सलाह दी कि मुख्यमंत्री को अपना मत रखने के लिए 'मर्यादित' रास्ते का इस्तेमाल करना चाहिए।

बेदी ने नारायणसामी को एक पत्र लिखा है और उसमें अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उनके लिए 'सभी तरह के अपमानजनक' नामों का सहारा लिया जा रहा है और उन पर काफी समय से 'निराधार आरोप' लगाये जा रहे है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से भगवान बुद्ध के उन शब्दों को याद करने के लिए कहा कि ''यदि कोई गाली दे तो उसे स्वीकार न करें। ऐसे में वह गाली, गाली देने वाले के पास ही रह जाती है।''

बेदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री ने ''मर्यादा, गरिमा और शालीनता की रेखा को पार कर दिया है।''

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग