
नई दिल्ली। काम के दौरान सोने वालों के लिए अच्छी खबर है। बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी अपने कर्मचारियों को वर्किंग ऑवर के दौरान 30 मिनट झपकी लेने का मौका दे रही है। कंपनी का नाम वेकफिट सॉल्यूशन (Wakefit Solution) है। इसके लिए सोने का आधिकारिक समय भी निश्चित कर दिया गया है। यह समय रोज दोपहर दो से ढाई बजे का होगा।
बेंगलुरु (Bengaluru) की इस स्टार्टअप कंपनी (Startup company) का मानना है कि ऐसा करने से उनके कर्मचारी खुद को फ्रेश महसूस करेंगे और एनर्जेटिक रहेंगे। यह कंपनी स्लीप सॉल्यूशन (Sleep Solution) देने वाली है। उसका यह कदम ब्रांड के साथ मेल भी खा रहा है। कंपनी ने सोने के अधिकार यानी राइट टू नैप (Right to Nap) की जानकारी कर्मचारियों को ई-मेल से दी।
वेकफिट सॉल्यूशन कंपनी के सह-संस्थापक चैतन्य रामालिंगेगौड़ा ने बताया कि कर्मचारी रोज दोपहर में दो से ढाई बजे तक झपकी ले सकेंगे। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी विस्तृत जानकारी भी शेयर की है। सोशल मीडिया पर कंपनी के इस ऐलान की काफी तारीफ हो रही है और लोग इसे कर्मचारियों के हित में लिया गया अनोखा फैसला मान रहे हैं।
कर्मचारी बेहतर महसूस करेंगे
चैतन्य ने बताया कि कंपनी के इस ऐलान से कर्मचारी बेहतर महसूस करेंगे। उन्होंने कर्मचारियों से कहा, आप लोग मुझ पर विश्वास कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया को फिर से कॉरपोरेट कल्चर के हिसाब से तैयार किया जाएगा। यह ऐसा निर्णय होगा, जो अब तक नहीं लिया गया और यह गेम चेंजर साबित होगा। चैतन्य ने इसके लिए कंपनी और टीम को बधाई दी और मैनेजमेंट को थैक्यू कहा, जिसने तमाम अड़चनों को खत्म करते हुए यह निर्णय लिया।
रिसर्च का दिया हवाला
चैतन्य ने कहा कि बेशक इस निर्णय का फायदा होगा और हमारे कर्मचारी फ्रेश महसूस करेंगे और काम पर ज्यादा ध्यान देंगे। दोपहर में 30 मिनट की झपकी लेने से प्रदर्शन सुधरेगा। इससे पहले उन्होंने नासा और हावर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्च का हवाला देते हुए कहा दोपहर में 26 मिनट की ली गई नींद या फिर झपकी काम के परफारमेंस को करीब 33 मिनट तक बढ़ा देती है।
दादी ने पोती को पिलाई व्हिस्की, थोड़ी देर बाद हुआ कुछ ऐसा कि बाेली- मैंने सब बर्बाद कर दिया
रूसी पर्यटक ने प्राचीन मंदिर में खिंचवाई न्यूड फोटो, इंडोनेशियाई सरकार ने सुनाई यह सख्त सजा
आसमान में दिखा स्पेस जेलीफिश, इंटरनेट पर हो रहा वायरल, स्पेस एक्स ने बताया क्यों सामने आया ऐसा नजारा
19 साल की लड़की के वीडियो को टिकटॉक ने बताया बेहद कामुक, सोशल मीडिया पर घटा दी रीच