हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर की टिडोंग विद्युत परियोजना में बड़ा हादसा हो गया। शुरूआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, कई के घायल होने की खबर है। यह हादसा सुरंग में ट्रॉली टूटने की वजह से हुआ।
किन्नौर. हिमाचल प्रदेश से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां किन्नौर जिले की टिडोंग विद्युत परियोजना की सुरंग में हादसा हो गया। इस टनल में काम कर रहे तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं। वहीं तीन गंभीर रुप से घायल हैं, जिन्हें पुलिस और सेना ने रेस्क्यू कर लिया है। बताया जा रहा है कि अभी इस टनल में और भी कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है।
सुरंग में ट्रॉली टूटने की वजह से हुआ हादसा
दरअसल, शुरूआती जांच में सामने आया है कि यह हादसा सुरंग में ट्रॉली टूटने की वजह से हुआ। जिसके चलते नीचे मजदूर गिर गए और उनकी मौत हो गई। हादसे की खबर लगते ही परियोजना प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
समय रहते सेना और पुलिस ने तीन घायल मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है। वहीं कई तलाश जारी है।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्पॉट पर पहुंचे बड़े अफसर
हादसे में मारे जाने वाले मजदूरों की पहचान चमन लाल निवासी हमीरपुर और ज़ेवियर सुरीन निवासी झारखंड के रूप में हुई है। वहीं रेस्क्यू किए गए 3 मजदूरों को पास के रिकांगपिओ अस्पताल में रेफर किया गया है। घटना की जानकारी लगते ही डिसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक़ मौके पर पहुंचे। वहीं एडीएम पूह अश्वनी कुमार को मजिस्ट्रियल जांच कराने का आदेश दिया है। अधिकारी ने कहा-सुरंग के अंदर फंसे 5 लोगों में से तीन को बचा लिया गया है और दुर्भाग्य से दो लोगों की मौत हो गई है। हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि अंदर और भी मजदूर हैं या नहीं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
सतलुज नदी पर बना हुआ है ये प्रोजेक्ट
बता दें कि यह प्रोजेक्ट किन्नौर के जिला मुख्यालय रिकॉन्गपिओ से पूह के इलाके रिस्पा मूरंग-ठंगी में है। यह प्रोजेक्ट किन्नौर में सतलुज नदी पर बना हुआ है। जहां एक विदेशी कंपनी स्टेट क्राफ्ट का यह प्रोजेक्ट और 100 मैगावॉट बिजली का उत्पादन करती है। स्टेटक्राफ्ट कंपनी ने इसे साल 2018 में अधिग्रहित किया था।