भाजपा ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections) के लिए बाकी बचे 6 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। दो सीटों पर उम्मीदवारों को बदला गया है और दो नए चेहरों को मौका दिया गया है।
शिमला। भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections) के लिए बाकी बचे छह प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। बुधवार को पार्टी ने अपने 62 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। गुरुवार को जिन छह प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई उसमें दो ऐसे हैं, जिन्हें पार्टी द्वारा उनके सीट से फिर से चुनाव लड़ाने का फैसला किया गया है।
दो सीटों पर उम्मीदवारों को बदला गया है और दो नए चेहरों को मौका दिया गया है। भाजपा ने महेश्वर सिंह और रामकुमार को उनकी सीट से टिकट दिया है। रमेश धवाला और रविंदर सिंह रवि की सीटों को आपस में बदल दिया गया है। वहीं, प्रेम सिंह धारीक और बलदेव शर्मा का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह कौल नेगी और माया शर्मा को मैदान में उतारा गया है।
किसे कहां से मिली टिकट
भाजपा के पास हैं 43 सीट
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा के पास वर्तमान में 43 सीट हैं। 22 सीट कांग्रेस के पास है। वहीं, दो निर्दलीय और सीपीआई (एम) के एक विधायक ने भी पिछले चुनाव में जीत हासिल की थी। दशकों से हिमाचल प्रदेश में हर चुनाव में पार्टी को सत्ता से बाहर करने का रिकॉर्ड रहा है। सत्तारूढ़ भाजपा इस प्रवृत्ति को बदलने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
यह भी पढ़ें- HP Election 2022: कांग्रेस ने 46, तो भाजपा ने 62 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, जयराम ठाकुर सिराज से लड़ेंगे
12 नवंबर को होगा मतदान
17 अक्टूबर को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है। 27 अक्टूबर को पर्चा की जांच की जाएगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है। मतदान 12 नवंबर को होगा, जबकि काउंटिंग 8 दिसंबर को होगी।
यह भी पढ़ें- हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, 82 साल के बुजुर्ग को भी टिकट