उत्तराखंड के एकमात्र मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल में हर महीना सेवा करेंगे पूर्व सांसद तरुण विजय, बांटे ऊनी कपड़े

उत्तराखंड राज्य का एकमात्र राजकीय मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल देहरादून में है। यहां बड़ी संख्या में मानसिक रोग से जूझ रहे लोगों का इलाज होता है। सोमवार को हास्पिटल में पूर्व सांसद और डिस्लेक्सीआ सोसाइटी के अध्यक्ष तरुण विजय पहुंचे।

Dheerendra Gopal | Published : Dec 12, 2022 2:08 PM IST

देहरादून। बीजेपी (BJP) के पूर्व सांसद तरुण विजय (Tarun Vijay) ने मानसिक चुनौतियों से जूझ रहे लोगों की सेवा के लिए अब महीना में एक दिन राजकीय मानसिक स्वास्थ्य हॉस्पिटल (Government Mental Health Hospital) में सेवा देने का ऐलान किया है। सोमवार को उन्होंने देहरादून (Dehradun) के राजकीय मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल में पहुंचकर यहां के मानसिक रोगियों के बीच समय बीताने के साथ उनको गर्म कपड़े उपलब्ध कराए। इस अस्पताल में श्री विजय का यह तीसरा दौरा था। उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहे लोगों को दया की नहीं बल्कि स्नेह और अपनापन की आवश्यकता है। उनके बीच में रहकर उनके बीच समय बीताकर उनकी मदद की जा सकती है। ऐसे रोगियों को सबसे अधिक स्नेह की जरूरत है।

देहरादून में है राज्य का एकमात्र मानसिक अस्पताल

उत्तराखंड राज्य का एकमात्र राजकीय मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल देहरादून में है। यहां बड़ी संख्या में मानसिक रोग से जूझ रहे लोगों का इलाज होता है। सोमवार को हास्पिटल में पूर्व सांसद और डिस्लेक्सीआ सोसाइटी के अध्यक्ष तरुण विजय पहुंचे। उन्होंने यहां के मानसिक रोगियों के साथ काफी समय बिताया। यहां वह इन लोगों के लिए गरम ऊनी कपड़े लेकर पहुंचे थे। अस्पताल प्रशासन की मदद से उन्होंने उनके बीच इसका वितरण कराया। उनके साथ प्रमुख समाजसेवी अधिवक्ता मनोजित सिन्हा, शुभोजीत सिन्हा, चिकित्साध्यक्ष डॉक्टर अभिषेक भी थे। अस्पताल के डॉक्टर्स व स्टॉफ ने पूर्व सांसद तरुण विजय का स्वागत करने के साथ इस कार्य के लिए उनका आभार जताया।

इन रोगियों को स्नेह देने की जरूरत: तरुण विजय

पूर्व सांसद तरुण विजय ने कहा कि मानसिक चुनौतियों से घिरे लोगों को अपनापा और आपका समय चाहिए। इनको किसी की दया नहीं चाहिए। स्नेह और अपनापन इनके लिए एक मेडिसीन है। श्री विजय ने कहा कि वह हर महीने इस अस्पताल में आकर रोगियों की सेवा करेंगे और अपना समय इनके साथ बिताएंगे।

यह भी पढ़ें:

काबुल के गेस्ट हाउस के पास बड़ा ब्लास्ट, चीनी कारोबारी यहां सबसे अधिक ठहरना पसंद करते

पश्चिमी देशों ने भारत को आंख दिखाया तो रूस ने दी बिग डील, तेल टैंकर्स के लिए लीज पर देगा बड़ी क्षमता वाले शिप

Share this article
click me!