पश्चिम बंगाल में पत्नी के सामने गोली मारकर की भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, स्थानीय सांसद ने तृणमूल कांग्रेस पर लगाए आरोप

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भाजपा कार्यकर्ता बताए जा रहे एक दुकानदार की अज्ञात बदमाशों ने उसकी पत्नी के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 52 वर्षीय हरलाल देवनाथ को शुक्रवार रात को राणाघाट पुलिस थाने के तहत आने वाले हबीबपुर में गोली मार दी गई।

कृष्णनगर (पश्चिम बंगाल). पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भाजपा कार्यकर्ता बताए जा रहे एक दुकानदार की अज्ञात बदमाशों ने उसकी पत्नी के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 52 वर्षीय हरलाल देवनाथ को शुक्रवार रात को राणाघाट पुलिस थाने के तहत आने वाले हबीबपुर में गोली मार दी गई।

तृणमूल कांग्रेस पर लगे हत्या के आरोप 
स्थानीय भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने देवनाथ को पार्टी कार्यकर्ता बताते हुए इस हत्या के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप को खारिज कर दिया। देवनाथ की पत्नी चंदना ने बताया, ‘‘हम अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। दो लोग ग्राहक बनकर आए और कुछ सामान मांगा। जब मेरे पति उन्हें सामान देने के लिए मुड़े तो उन्होंने गोली चला दी और फरार हो गए।’’

Latest Videos

1995 से था भाजपा का हिस्सा 
चंदना चिल्लायी और स्थानीय लोग वहां जमा हो गए। वे देवनाथ को राणाघाट अस्पताल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। राणाघाट जिले के पुलिस अधीक्षक वीसीआर अनंतनाग ने कहा, ‘‘हम मामले की तफ्तीश कर रहे हैं।’’नदिया दक्षिण से भाजपा अध्यक्ष मानवेंद्रनाथ रॉय ने कहा, ‘‘वह हमारा बूथ स्तर का कार्यकर्ता था और 1995 से भाजपा में था। टीएमसी ने पहले भी उसे धमकी दी थी। अब उन्होंने उसे मार दिया।’’ बहरहाल, स्थानीय टीएमसी नेताओं ने इस हत्या में संलिप्तता से इनकार किया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result