वायरल लेटर में लिखा है कि अगर किसी ने मुस्लिम फेरीवालों से सामान खरीदा तो उन्हें 5100 रुपए का जुर्माना देना होगा। इसके साथ ही इस लेटर में यह भी लिखा है कि जुर्माने में मिलने वाली राशि को गौशाला में दान किया जाएगा।
बनासकांठा (गुजरात). उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में जहां राजस्थान में सख्ती का माहौल है वहीं, दूसरी तरफ गुजरात के बनासकांठा जिले में एक लेटर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वायरल लेटर में लिखा है कि अगर किसी ने मुस्लिम फेरीवालों से सामान खरीदा तो उन्हें 5100 रुपए का जुर्माना देना होगा। इसके साथ ही इस लेटर में यह भी लिखा है कि जुर्माने में मिलने वाली राशि को गौशाला में दान किया जाएगा।
गुजराती में लिखा है लेटर
सोशल मीडिया में वायरल लेटर गुजराती भाषा में लिखा है। वाघासन समूह की ग्राम पंचायत के लेटर पैड र यह लेटर जारी किया गया है। इस लेटर में 30 जून की डेट डली हुई है। इस लेटर में पूर्व सरपंच माफीबेन पटेल के साइन और सील भी लगी हुई है। वायरल लेटर में कहा गया है कि अगर किसी को मुस्लिम दुकानदारों से सामान खरीदते देखा गया, तो उसके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा और जुर्माना की राशि को गौशाला में दान कर दिया जाएगा।
क्या कहा प्रशासन ने
इस वायरल लेटर को प्रशासन ने फर्जी बताया है। प्रशासन का कहना है कि वाघासन ग्राम पंचायत के द्वारा ऐसा कोई लेटर जारी नहीं किया गया है। इस लेटर जिस सरपंच की साइन औऱ सील लगी हुई है। वो सरपंच वर्तमान समय में नहीं है। इस तरह की अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है और अफवाह फैलाने वालों के कार्रवाई की जाएगी।
क्या है उदयपुर का मामला
दरअसल, राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को 2 बाइक सवारों ने टेलर कन्हैयालाल की बर्बर हत्या कर दी थी। हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद को अरेस्ट कर लिया है। कन्हैयालाल ने नुपूर शर्मा के समर्थन में एख वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया था इसके बाद से उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं जिसकी शिकायत उसने थाने में की थी।
इसे भी पढ़ें- उज्जैन में खुफिया तिजोरी खोलते ही उड़ गए पुलिस के होश, भरा था कई किलो सोना और लाखों रुपए, जानें क्या है मामला