रात के अंधेरे में नहीं संभली स्टीयरिंग, कार पुल से नदी में गिरी, 4 लोग बाहर निकले, लेकिन मासूम नहीं बच पाई

गुजरात के राजकोट में रविवार रात एक कार के पुल से नीचे नदी में गिरने से 3 साल की मासूम की मौत हो गई। हादसे के वक्त कार में 5 लोग सवार थे। 4 जैसे-तैसे बाहर निकल आए, लेकिन बच्ची को नहीं बचाया जा सका। रात के अंधेरे में कार पुल पर अनियंत्रित हो गई थी।

Asianet News Hindi | Published : Sep 28, 2020 7:22 AM IST

राजकोट, गुजरात. जिले के गोंडल तालुका के मोविया गांव में  रविवार रात एक कार के पुल से नीचे नदी (Car fell into river ) में गिरने से 3 साल की मासूम की मौत हो गई। हादसे के वक्त कार में 5 लोग सवार थे। 4 जैसे-तैसे बाहर निकल आए, लेकिन बच्ची को नहीं बचाया जा सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला। बच्ची का शव काफी देर की कोशिश के बाद मिल सका।

रात 11 बजे हुआ हादसा...
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा रात 11 बजे हुआ। कार में सवार 4 लोग तो बाहर निकल आए थे, लेकिन 3 साल की मासूम डूब गई। बाद में फायर टीम के तैराकों ने काफी मशक्कत के बाद बच्ची का शव बाहर निकाला। बाकी लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 

पुलिस के अनुसार यह परिवार अमरेली के बाबरा से वीरपुर अपने घर लौट रहा था। किसी काम से वहीं गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

Share this article
click me!