
राजकोट, गुजरात. जिले के गोंडल तालुका के मोविया गांव में रविवार रात एक कार के पुल से नीचे नदी (Car fell into river ) में गिरने से 3 साल की मासूम की मौत हो गई। हादसे के वक्त कार में 5 लोग सवार थे। 4 जैसे-तैसे बाहर निकल आए, लेकिन बच्ची को नहीं बचाया जा सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला। बच्ची का शव काफी देर की कोशिश के बाद मिल सका।
रात 11 बजे हुआ हादसा...
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा रात 11 बजे हुआ। कार में सवार 4 लोग तो बाहर निकल आए थे, लेकिन 3 साल की मासूम डूब गई। बाद में फायर टीम के तैराकों ने काफी मशक्कत के बाद बच्ची का शव बाहर निकाला। बाकी लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार यह परिवार अमरेली के बाबरा से वीरपुर अपने घर लौट रहा था। किसी काम से वहीं गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.