हिमाचल प्रदेश में बारिश के सीजन में भूस्खलन आम बात है। चंबा में भारी बारिश के बाद अचानक पहाड़ टूटने लगा। वहां मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
चंबा. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में लैंडस्लाइड का एक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो को वहां मौजूद टूरिस्टों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया है। बता दें कि हिमाचल में लगातार बारिश का दौर जारी है। जिस कारण से यहां पहाड़ भी टूटकर गिर रहे हैं। सुंडला-भलेई सड़क मार्ग पर कोटी पुल के साथ लगी एक पहाड़ी में अचानक लैंड स्लाइड होने लगा। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।
लोगों ने भागकर बचाई जान
हिमाचल प्रदेश में बारिश के सीजन में भूस्खलन आम बात है। लेकिन चंबा में हुआ लैंडस्लाइड देखकर लोग कांप उठे। यहां मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। यहां एक पहाड़ ही दरक गया, लोगों को भागकर जान बचानी पड़ी। पहाड़ टूटकर गिरने के कारण मार्ग बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि ये घटना मंगलवार शाम कि है। वहीं मौजूद टूरिस्ट ने इस वीडियो को बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया है।
अचानक गिरा पहाड़
पहाड़ के पास बने पुल पर लोगों की आवागमन हो रहा था। इसी दौरान अचानक पहाड़ दरकने लगा। देखते ही देखते पहाड़ का बड़ा हिस्सा गिरने लगा। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने भागकर खुद को बचाया। पहाड़ का मलवा एक जलाश्य में गिरा। जिस कारण से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हादसे के बाद सुंडला-भलेई क्षेत्र का सपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। हालांकि मलवे को हटाने का काम जारी है।
बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के कारण कई नादियां उफान पर हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, प्रदेश में 4 अगस्त तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होगी। वहीं, आने वाले दिनों में राज्य के मैदानी क्षेत्रों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि बारिश के कारण हिमाचल में कई लोगों की जान जा चुकी है।
यहां देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें- 'मौत' का कुंड: 38 लोगों की हो चुकी है मौत, सुंदरता देख अंदर जाते और लाश बनकर निकलते हैं बाहर!