चंपावत में चैंपियन बने CM पुष्कर सिंह धामी : कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 54,121 वोट से हराकर जीता उपचुनाव

23 मार्च धामी दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने। 21 अप्रैल को कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़कर धामी के उपचुनाव लड़ने का रास्ता साफ किया। 31 मई को चंपावत विधानसभा उपचुनाव हुए। जिसमें करीब 64 फीसदी वोट पड़े।

देहरादून : उत्तराखंड (Uttarakhand) के चंपावत विधानसभा उपचुनाव (Champawat UP Chunav 2022) का रण सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने जीत लिया है। उन्होंने कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी (Nirmala Gahtori) को 54,121 वोट से हरा दिया है। इस जीत से सीएम धामी काफी खुश नजर आए। उन्होंने चंपावत की जनता का आभार जताया है। बता दें कि फरवरी में हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनी लेकिन खुद सीएम फेस धामी को खटीमा से हार मिली। इसके बावजूद पार्टी ने भरोसा जताते हुए उन्हें ही कुर्सी सौंपी। इसलिए यह जीत उनके लिए काफी महत्वपूर्ण थी। 

फरवरी 2022 के परिणाम
इसी साल फरवरी 2022 में आए विधानसभा चुनाव के परिणाम की बात करें तो यहां से बीजेपी के कैलाश गहतोड़ी ने जीत हासिल की। कांग्रेस ने पांचवी बार हेमेश खर्कवाल पर भरोसा जताया। लेकिन उन्हें 5,304 वोट से हार का सामना करना पड़ा। चूंकि कैलाश गहतोरी धामी खेमे के माने जाते हैं, ऐसे में जब सीएम खुद चुनाव हार गए और मुख्यमंत्री के रूप में दोबारा शपथ ली तो कैलाश उनके लिए अपनी सीट छोड़ने में सबसे आगे नजर आए।

Latest Videos

2022 से 2017 के नतीजे
चंपावत सीट पर हुए पिछले कुछ नतीजों पर नजर डालें तो साल 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में चंपावत सीट पर कांग्रेस को दूसरी बार जीत मिली। हेमेश खर्कवाल ने बसपा के मदन सिंह को 6,953 वोटों से हराया था। उससे पहले साल 2007 में भाजपा को बड़ी जीत मिली थी। पार्टी उम्मीदवार वीना माहाराज ने कांग्रेस के हेमेश खर्कवाल को 7,058 मत से मात दी थी। साल 2002 की बात करें तो उस वक्त राज्य में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए थे औऱ तब यह सीट कांग्रेस की झोली में गई थी। कांग्रेस के हेमेश खर्कवाल ने निर्दलीय मदन सिंह महाराणा को सिर्फ 395 वोटों से हराया था। 

जीत की बधाई

वहीं इस जीत पर बधाइयों का तांता लग गया है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न मनाया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Koo App
माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkarsinghdhami जी को चंपावत उपचुनाव में भारी मतों से विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। #Champawatwithcm- Madan Kaushik (@madankaushikbjp) 3 June 2022

 

इसे भी पढ़ें
उत्तराखंड के चंपावत में पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी, बोले- इस बार चंपावत रचेगा इतिहास

Champawat UP Chunav 2022 : उत्तराखंड की सियासत का भविष्य तय करेगा चंपावत उपचुनाव, जारी है मतदान

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी