सार
उपचुनाव में मतदान के लिए कुल 151 केंद्र बनाए गए हैं। 76 मतदान केंद्रों की ऑनलाइन वेबकास्टिंग की जाएगी। इसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने दी है। उन्होंने बताया कि इसके जरिए पोलिंग बूथ की निगरानी होगी।
देहरादून : उत्तराखंड (Uttarakhand) की चंपावत उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है। शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। आज हो रहे इस उपचुनाव में सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की किस्तम EVM में कैद हो जाएगी। उनके सामने कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी (Nirmala Gahtori) मैदान में हैं। वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिल रहा है। यह उपचुनाव राज्य की सियासत का भविष्य भी तय करेगी। निर्वाचन आयोग की तरफ से तमाम तरह की तैयारियां की गई हैं। पोलिंग बूथ के बाहर लंबी-लंबी कतार भी देखने को मिल रही है।
ये प्रत्याशी मैदान में
भारतीय जनता पार्टी से सीएम पुष्कर सिंह धामी
कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी
सपा समर्थित उम्मीदवार मनोज कुमार भट्ट
निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी
151 मतदान केंद्र पर वोटिंग
मतदान के लिए 151 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 32 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। शाम पांच बजे तक वोटिंग चलेगी। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। चार प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 96 हजार 213 मतदाता करेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 50 हजार 171 जबकि 46 हजार 42 महिला वोटर शामिल हैं।
मुख्यमंत्री नहीं दे पाएंगे वोट
यहां से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मैदान में हैं लेकिन वे खुद को वोट नहीं कर पाएंगे। क्योंकि सीएम खटीमा विधानसभा क्षेत्र से आते हैं और वहीं के वोटर लिस्ट में उनका नाम है। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी भी पिथौरागढ़ से आते हैं तो वो भी मतदान नहीं कर पाएंगे। हालांकि उनके अलावा बाकी दो उम्मीदवार वोट डाल सकेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी और सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट जीआईसी में वोट डालेंगे।
सूबे की सियासत का भविष्य तक करेगा उपचुनाव
यहां सीएम धामी का पलड़ा भारी माना जा रहा है। हालांकि कहा जा रहा है कि यह चुनाव सूबे की सियासत की दिशा तय करेगा। क्योंकि इस उपचुनाव के रिजल्ट के बाद ही भाजपा अपने भविष्य की रुपरेखा तैयार करेगी। पार्टी ज्यादा से ज्यादा वोटों से जीतना चाहती है ताकि आगे की रणनीति सफल हो सके। यही कारण है कि बीजेपी की तरफ से हर कोई चुनाव में जीत दिलाने जुटा रहा। आज भी मतदान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जनता से अपील की।
<p><strong>इसे भी पढ़ें<br /> <a data-cke-saved-href=" target="_blank" uttarakhand-dehradun-bjp-cm-pushkar-singh-dhami-will-contest-from-champawat-mla-kailash-chandra-gahtori-resigns-stb-raob2p="">उत्तराखंड की इस सीट से उपचुनाव लड़ेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी, इस विधायक ने मुख्यमंत्री के लिए छोड़ी विधायकी<br /><br /><a href="https://hindi.asianetnews.com/uttar-pradesh/uttrakhand-cm-yogi-rally-in-by-election-for-cm-pushkar-dhami-in-champawat-he-said-here-people-will-make-dhami-winner-and-history-will-be-made-rcl1e1" rel="nofollow" target="_blank">उत्तराखंड के चंपावत में पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी, बोले- इस बार चंपावत रचेगा इतिहास</a></p><div type="dfp" position=3>Ad3</div><p> </p>