एयरपोर्ट पर एक बैग को खोलते ही हैरान थे CISF के जवान, सामने पड़ी थी ऐसी 'कामना पूर्ति'

दिल्ली में केंद्रीय उद्योग सुरक्षा बल और खुफिया विभाग ने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर एक ऐसे युवक को पकड़ा है जिसके पास से 49 किलो मोर के पंख मिले हैं। युवक इन पंखों को लेकर हांग-कांग जा रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह इतनी मात्रा में मोर के पंख को विदेश क्यों ले जा रहा था।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 26, 2019 1:00 PM IST

दिल्ली. हर शख्स चाहता है उसके घर में किसी प्रकार का वास्‍तु दोष न हो। वह चाहता किसी न किसी तरह से वो जहां रहता है वहां पर सुख-शांति और अच्छा माहौल बना रहे। इसके लिए  वह तरह-तरह के प्रयास भी करता रहता है। ऐसा ही एक वास्‍तु दोष से संबंधित मामला देश की राजधानी दिल्ली में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर देखने को मिला है। जहां एक युवक के बैग से भारी संख्या में मोर के पंख मिले हैं। पुलिस ने जैसे ही बैग खोला तो वह जमीन पर बिखर गए।  

विदेश ले जा रहा था 49 किलो मोर के पंख 
दरअसल, यह मामला उस वक्त सामने आया जब केंद्रीय उद्योग सुरक्षा बल (CISF) और खुफिया विभाग ने एक युवक को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पकड़ा। CISF ने इस युवक के पास से एक बैग जब्त किया है, जिसमें  49 किलो मोर के पंख भरे हुए थे। जानकारी के मुताबिक, युवक इन पंखों को हांग-कांग ले जा रहा था। सीआईएसएफ को मोर पंखों वाला यह बैग अंसारी नाम के युवक के पास से मिला है।

Latest Videos

लोग इन पंखों की करते हैं पूजा
 इतनी संख्या में मिले पंखों के बारे में जानकर पुलिस भी हैरान है। आखिर पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है कि वह इतनी मात्रा में इनको विदेश क्यों ले जा रहा था। भारत में कई लोग इनकी पूजा भी करते हैं और इनको शुभ मानते हैं। 
कई लोग इनका उपयोग वास्‍तु दोष दूर करने के लिए करते हैं। वह इनको अपने घर की दीवार पर टांगते हैं, ताकि कहीं से आने वाली नकारत्‍मक उर्जा खत्म हो जाए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील