दिल्ली में कोरोना प्रतिबंध हटे, नाइट कर्फ्यू खत्म, 1 अप्रैल से स्कूल खुलेंगे, बिना मास्क 500 रु. जुर्माना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डीडीएमए ने सभी प्रतिबंधों को वापस ले लिया है, क्योंकि कोरोना की स्थिति में सुधार हुआ है और लोगों को नौकरियों के नुकसान के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना गाइडलाइन को लेकर बड़ी खबर है। सरकार ने यहां सभी प्रतिबंधों को हटाने का फैसला लिया है। अब नाइट कर्फ्यू का प्रतिबंध भी नहीं रहेगा और 1 अप्रैल से पूरी क्षमता के साथ स्कूल भी खोले जाएंगे। हालांकि, ये छूट पॉजिटिविटी रेट 1% से कम होने तक ही रहेगी। अगर संक्रमण की रफ्तार बढ़ती है तो फिर प्रतिबंध लागू कर दिए जाएंगे। सरकार ने मास्क को लेकर जुर्माना राशि भी कर दी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डीडीएमए ने सभी प्रतिबंधों को वापस ले लिया है, क्योंकि कोरोना की स्थिति में सुधार हुआ है और लोगों को नौकरियों के नुकसान के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 1 अप्रैल से स्कूल पूरी तरह से ऑफलाइन खोले जाएंगे। मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। पहले 2 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाता था।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव: दिल्ली CM बोले- जब 100 मील तक कोई भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती बेटा सो जा वरना केजरीवाल आ जाएगा

दिल्ली में कोरोना केसों में कमी आई
केजरीवाल का कहना था कि सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा और सरकार इसको लेकर कड़ी नजर रखेगी। बता दें कि दिल्ली में कोरोनावायरस के केसों में काफी कमी आई है। पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट आई है। इसके मद्देनज़र दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA)  ने शहर से कोरोना प्रतिबंधों को हटाने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें- Punjab Election: चुनाव आयोग ने Arvind Kejriwal के खिलाफ FIR दर्ज करने का दिया आदेश, अकाली दल ने की थी शिकायत

अब खड़े होकर सफर कर सकते हैं
दिल्ली में सोमवार से नाइट कर्फ्यू समेत सभी कोरोना प्रतिबंध हट जाएंगे। बसों और मेट्रो में खड़े होकर सफर कर सकते हैं। इसके साथ ही दुकानों और रेस्टोरेंट खोलने की समय-सीमा भी खत्म हो जाएगी। दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 556 नए केस मिले थे। 6 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई थी। यहां संक्रमण दर 1.10 फीसदी है। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,58,154 हो गई है। जबकि मरने वालों की संख्या 26,115 पर पहुंच गई है। बुधवार को संक्रमण दर 1.05 प्रतिशत थी। जबकि 3 लोगों की मौत हुई थी और कोरोना के 583 नए केस सामने आये थे। 

यह भी पढ़ें- Khalistan controversy: अरविंद केजरीवाल ने कवि कहकर ली थी कुमार विश्वास की चुटकी, कवियों ने कहा- मांगें माफी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts