हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जंगली हाथी देख हैरत में पड़े लोग, शोर कर भगाया, देखें Video

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर देर रात एक जंगली हाथी पहुंच गया। वह रेलवे लाइन के रास्ते चलते-चलते स्टेशन आया था। हाथी प्लेटफॉर्म नंबर छह पर एक तरफ से आया और तेजी से चलते हुए दूसरी ओर निकल गया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2022 6:12 PM IST / Updated: Feb 23 2022, 11:47 PM IST

हरिद्वार। तेजी से बढ़ती आबादी के चलते जंगल कम होते जा रहे हैं और इंसानों की बस्तियां उन इलाकों तक पहुंच गई हैं जहां कुछ समय पहले तक जंगली जानवरों का बसेरा हुआ करता था। इसके चलते जंगली जानवरों के रिहायशी इलाकों में आने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इससे जंगली जानवरों और इंसानों का आमना-सामना बढ़ गया है। 

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला। देर रात एक जंगली हाथी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। हाथी रेलवे लाइन के रास्ते चलते-चलते स्टेशन तक पहुंच गया था। वह प्लेटफॉर्म नंबर छह पर एक तरफ से आया और तेजी से चलते हुए दूसरी ओर निकल गया। देर रात होने के चलते उस समय स्टेशन पर बहुत कम यात्री थे।

Latest Videos

"

 

लोगों ने शोर कर हाथी को भगाया

कुछ लोगों ने स्टेशन पर हाथी को देखा तो वे हैरत में पड़ गए। वे लोग शोर कर हाथी को भगाने लगे। इसी बीच एक व्यक्ति ने आश्चर्य जताया कि यह हाथी यहां कैसे आ गया। स्टेशन पर मौजूद लोगों को आशंका थी कि हाथी अकेला नहीं होगा। उसके साथ कुछ और हाथी होंगे। हालांकि स्टेशन पर आया हाथी अकेला ही था। बिजली के बल्ब की तेज रोशनी से वह डरा हुआ था। वह बिना किसी तरह का नुकसान पहुंचाए पटरी के रास्ते आगे बढ़ गया।

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में 36 घंटे से ब्लैकआउट, हड़ताल पर गए बिजलीकर्मी तो सेना ने संभाले पावर ग्रिड, बहाल होने लगी आपूर्ति

इस घटना का वीडियो सामने आया है। दरअसल, हरिद्वार रेलवे जिस इलाके में स्थित है उस इलाके के जंगलों में हाथियों की अच्छी संख्या है। यहां के राजाजी राष्ट्रीय उद्यान और चीला में काफी संख्या में जंगली हाथी रहते हैं। आशंका जताई जा रही है कि इसी इलाके से यह हाथी भटककर आया होगा। 

यह भी पढ़ें- 3 मार्च तक ED की कस्टडी में रहेंगे Nawab Malik, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंध के लगे हैं आरोप

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Arvind Kejriwal: 'दिवाली रोशनी का त्योहार, न जलाएं पटाखें' #Shorts
Diwali 2024: दिवाली पर संध्या पूजा से लेकर लक्ष्मी पूजन तक, जानें सभी शुभ मुहूर्त
Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
दिवाली की रात करें राशि अनुसार मंत्रों का जाप, दूर होगा दुर्भाग्य । Diwali 2024
'अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया' सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले PM मोदी