
पणजी: गोवा के उपमुख्यमंत्री चंद्रकांत कावलेकर ने कांग्रेस पर भाजपा को एक साम्प्रदायिक पार्टी के रूप में गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है। कावलेकर ने मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि भाजपा विकास और हर किसी को साथ लेकर चलने के लिए प्रतिबद्ध है।
कावलेकर कांग्रेस के उन 10 विधायकों में से एक थे जो इस साल जुलाई में भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्हें बाद में प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल किया गया और राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया गया।
कावलेकर जुलाई में भाजपा में हुए थे शामिल
उन्होंने आरोप लगाया, ''मैंने अपने राजनीतिक करियर के 22 साल कांग्रेस में बिताए। उसके नेता भाजपा के बारे में गलत धारणा फैलाने में व्यस्त रहते हैं कि वह एक साम्प्रदायिक पार्टी है। वे अपने नेताओं के दिमाग में इस विचार को डालते रहते हैं।'' कावलेकर ने कहा कि जब वह और उनके नौ अन्य साथी भाजपा में शामिल हुए तो उन्होंने कांग्रेस द्वारा दिखाई तस्वीर से एक अलग तस्वीर देखी।
गोवा विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता ने कहा, ''हमारा फौरन स्वागत किया गया। भाजपा साम्प्रदायिक नहीं है बल्कि ऐसी पार्टी है जो हर किसी को साथ लेकर चलती है। यह विकास समर्थक पार्टी है। कावलेकर ने कहा कि गोवा कांग्रेस में कुछ नेता 'अपने हितों' को साधने में व्यस्त रहते हैं जिसके कारण पार्टी 2017 में सरकार नहीं बना पाई जबकि वह राज्य विधानसभा चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए सभी 10 विधायक 'अपनी राजनीतिक सेवानिवृत्ति' तक पार्टी के साथ जुड़े रहेंगे।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.