
अहमदाबाद, एक पुलिस कांस्टेबल ने एक बुजुर्ग महिला की मदद करते हुए उसकी जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की है। जिसको जानकर आप भी उनकी तारीफ करेंगे। सोशल मीडया पर एक पुलिस कांस्टेबल की बहादुरी की चर्चे वायरल हो रहे हैं।
बिना सोचे समझे अपनी जान दांव पर लगा दी
दरअसल, कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग महिला गुजरात के दीव में बांदर चौक पर समुद्र में डूब रही थी। महिला को डूबता देख वहां पर मौजूद लोगों ने जोर-जोर से चिल्लान शूरु कर दिया। जैसे यह अवाज वहां पर मौजूद सिपाही भरत काना ने सुनी तो वह बिना कुछ सोचे समझे समुद्र में कूद पड़ा और महिला की जान बचा ली। इसके बाद सिपाही बुजुर्ग को अपने कंधे पर उठाकर ऊपर तक लेकर आए। हलांकि यह मामला किस दिन का है और महिला कैसे समुद्र में पहुंची अभी यह जानकारी स्पष्ट नहीं है।
कुछ दिन पहले ली ट्रेनिंग आ गई काम
हम जिस सिपाही की बात कर हैं उस कांस्टेबल का नाम भरत काना है। जो दीप में एक सिपाही के पद पर कार्यरत हैं। जानकारी के मुताबिक, सिपाही भरत ने कुछ दिन पहले ही पुलिस में भर्ती हुए हैं। कुछ समय पहले ही कांस्टेबल ने जीवन रक्षक स्किल्स की ट्रेनिंग ली थी। जिसका उपयोग उन्होंने किया।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.