इस कांस्टेबल ने किया दिल जीतने वाला काम, एक बुजुर्ग महिला के लिए मसीहा बनकर पहंचा और बचा ली जान

गुजरात के दीप समुद्र में एक बुजुर्ग महिला डूब रही थी। महिला को डूबता देख वहां पर मौजूद लोगों ने जोर-जोर से चिल्लान शूरु कर दिया। जैसे यह अवाज वहां पर मौजूद सिपाही भरत काना ने सुनी तो वह बिना कुछ सोचे समझे समुद्र में कूद पड़ा और महिला की जान बचा ली। 

अहमदाबाद, एक पुलिस कांस्टेबल ने एक बुजुर्ग महिला की मदद करते हुए उसकी जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की है। जिसको जानकर आप भी उनकी तारीफ करेंगे। सोशल मीडया पर एक पुलिस कांस्टेबल की बहादुरी की चर्चे वायरल हो रहे हैं।

बिना सोचे समझे अपनी जान दांव पर लगा दी
दरअसल, कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग महिला गुजरात के दीव में बांदर चौक पर समुद्र में डूब रही थी। महिला को डूबता देख वहां पर मौजूद लोगों ने जोर-जोर से चिल्लान शूरु कर दिया। जैसे यह अवाज वहां पर मौजूद सिपाही भरत काना ने सुनी तो वह बिना कुछ सोचे समझे समुद्र में कूद पड़ा और महिला की जान बचा ली। इसके बाद सिपाही बुजुर्ग को अपने कंधे पर उठाकर ऊपर तक लेकर आए। हलांकि यह मामला किस दिन का है और महिला कैसे समुद्र में पहुंची अभी यह जानकारी स्पष्ट नहीं है।

Latest Videos

कुछ दिन पहले ली ट्रेनिंग आ गई काम
हम जिस सिपाही की बात कर हैं उस कांस्टेबल का नाम भरत काना है। जो दीप में एक सिपाही के पद पर कार्यरत हैं। जानकारी के मुताबिक, सिपाही भरत ने कुछ दिन पहले ही पुलिस में भर्ती हुए हैं। कुछ समय पहले ही कांस्टेबल ने जीवन रक्षक स्किल्स की ट्रेनिंग ली थी। जिसका उपयोग उन्होंने किया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts