कोरोना के संदिग्ध ने बुजुर्ग महिला को दांतो से काटा, महिला की मौत

Published : Mar 28, 2020, 11:32 PM IST
कोरोना के संदिग्ध ने बुजुर्ग महिला को दांतो से काटा, महिला की मौत

सार

यह व्यक्ति हाल में श्रीलंका से लौटा था और उसे कोरोना वायरस को काबू करने के लिए विदेश से लौटे लोगों के लिए तय नियमों के तहत स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने घर पर पृथक रहने का आदेश दिया था।

थेनी(तमिलनाडु). श्रीलंका से लौटने के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के कारण थेनी के निकट एक गांव स्थित अपने घर में पृथक रखा गया एक युवक अचानक निर्वस्त्र बाहर भागा और उसने पड़ोस में रहने वाली 80 वर्षीय महिला को इतनी बुरी तरह से अपने दांतों से काटा कि उसकी मौत हो गई ।

पुलिस ने व्यक्ति को किया गिरफ्तार

पुलिस ने शनिवार को बताया कि महिला को शुक्रवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके गले पर चोट के निशान थे। महिला की शनिवार को मौत हो गई । व्यक्ति जक्कमनयकनपट्टी का रहने वाला है और कपड़ों का कारोबार करता है। उसे काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद मामले की जांच आरंभ कर दी है।

आरोपी आचानक अपने कपड़े उतार कर सड़क पर दौड़ने लगा

यह व्यक्ति हाल में श्रीलंका से लौटा था और उसे कोरोना वायरस को काबू करने के लिए विदेश से लौटे लोगों के लिए तय नियमों के तहत स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने घर पर पृथक रहने का आदेश दिया था। वह शुक्रवार शाम को अपने घर से बाहर आया और अचानक उसने अपने कपड़े उतार दिए और सड़क पर दौड़ने लगा। इस घटना के स्तब्ध उसके पिता समेत परिजनों ने उसका पीछा किया। व्यक्ति ने अपने घर के आंगन में बैठी नचीयाम्मल को पकड़ लिया और उसकी गर्दन को अपने दांतों से बुरी तरह काटा।

व्यक्ति के परिजन ने उसे काबू कर लिया और महिला को निकटवर्ती बोदी सरकारी अस्पताल भर्ती कराया। चिकित्सकों ने शनिवार को बताया कि महिला पर उपचार का कोई असर नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)
 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?