आधी रात को डरावना सीन देख हैरान थे लोग, मैं कोरोना हूं..सबको मार डालूंगा..आ रहीं थीं ऐसी आवाजें...

Published : Mar 24, 2020, 02:50 PM ISTUpdated : Mar 24, 2020, 02:52 PM IST
आधी रात को डरावना सीन देख हैरान थे लोग, मैं कोरोना हूं..सबको मार डालूंगा..आ रहीं थीं ऐसी आवाजें...

सार

देहरादून (उत्तराखंड). जहां एक तरफ कोरोना का खौफ पूरे देश में है। वहीं उत्तराखंड से एक युवक की शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां वह आधी रात को सड़कों पर कोरोना..कोरोना मार डालूंगा चीख रहा था। इतना ही नहीं वो जमकर उत्पात मचाता रहा।  

देहरादून (उत्तराखंड). जहां एक तरफ कोरोना का खौफ पूरे देश में है। वहीं उत्तराखंड से एक युवक की शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां वह आधी रात को सड़कों पर कोरोना..कोरोना मार डालूंगा चीख रहा था। इतना ही नहीं वो जमकर उत्पात मचाता रहा।

शरीर से गायब थे आधे कपड़े
दरअसल, यह मामला सोमवार देर रात देहरादून में हुआ। जब यहां एक युवक शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। वह नशे में इस तरह से धुत्त था कि उसको कुछ भी होश नहीं था। उसके शरीर पर आधे कपड़े थे और पागलों की तरह चिल्ला रहा था।

कोरोना..कोरोना चिल्ला रहा था वो
नशेड़ी को आसपास के लोगों ने जब समझाने की कोशिश की तो वह उनपर पत्थर बरसाने लगा। इतना ही नहीं वो लोगों के पास चीख-चीखकर बोल रहा था-मैं कोरोना वायरस है..आप सबको जान से मार देगा।

 पुलिस को बुलाना पड़ा
वह इस  कदर नशे में धुत्त था की उसको अपनी कोई चिंता नहीं थी। वह मार्केट की  शटर पर कई बार अपना सिर भी दे मारा। उसकी बॉडी से खून निकल रहा था। इसके बाद भी वह कोरोना..कोरोना चिल्लाता रहा। हालांकि बाद में पुलिस को सूचना देकर उसे गिरफ्तार करवाया।

PREV

Recommended Stories

तड़पता रहा युवक, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी…फिर भी नहीं मिली मदद-झकझोर देने वाला Video
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा: बिष्णुपुर के सीमावर्ती गांव में गोलीबारी, एक घायल! जानिए वजह