आधी रात को डरावना सीन देख हैरान थे लोग, मैं कोरोना हूं..सबको मार डालूंगा..आ रहीं थीं ऐसी आवाजें...


देहरादून (उत्तराखंड). जहां एक तरफ कोरोना का खौफ पूरे देश में है। वहीं उत्तराखंड से एक युवक की शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां वह आधी रात को सड़कों पर कोरोना..कोरोना मार डालूंगा चीख रहा था। इतना ही नहीं वो जमकर उत्पात मचाता रहा।
 

देहरादून (उत्तराखंड). जहां एक तरफ कोरोना का खौफ पूरे देश में है। वहीं उत्तराखंड से एक युवक की शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां वह आधी रात को सड़कों पर कोरोना..कोरोना मार डालूंगा चीख रहा था। इतना ही नहीं वो जमकर उत्पात मचाता रहा।

शरीर से गायब थे आधे कपड़े
दरअसल, यह मामला सोमवार देर रात देहरादून में हुआ। जब यहां एक युवक शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। वह नशे में इस तरह से धुत्त था कि उसको कुछ भी होश नहीं था। उसके शरीर पर आधे कपड़े थे और पागलों की तरह चिल्ला रहा था।

Latest Videos

कोरोना..कोरोना चिल्ला रहा था वो
नशेड़ी को आसपास के लोगों ने जब समझाने की कोशिश की तो वह उनपर पत्थर बरसाने लगा। इतना ही नहीं वो लोगों के पास चीख-चीखकर बोल रहा था-मैं कोरोना वायरस है..आप सबको जान से मार देगा।

 पुलिस को बुलाना पड़ा
वह इस  कदर नशे में धुत्त था की उसको अपनी कोई चिंता नहीं थी। वह मार्केट की  शटर पर कई बार अपना सिर भी दे मारा। उसकी बॉडी से खून निकल रहा था। इसके बाद भी वह कोरोना..कोरोना चिल्लाता रहा। हालांकि बाद में पुलिस को सूचना देकर उसे गिरफ्तार करवाया।

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब