यह हैं अहमदाबाद की रहने वालीं 28 साल की किंजन गनात्रा। ये गर्भवती होने के बावजूद पिछले दो महीने से लगातार ड्यूटी कर रही हैं। वो भी किसी दवाब में नहीं, स्वेच्छा से। पूरे जोश और मुस्तैदी के साथ। किंजन 6 महीने की गर्भवती हैं। ऐसे में इन्हें अपना भी पूरा ख्याल रखना पड़ता है। किंजन की ड्यूटी राजकोट के हनुमान मढ़ी चौक से लेकर सिविल हॉस्पिटल चौक तक मौजूदा दुकानों की चेकिंग करने में लगाई गई है। दुकानदार चीजों के रेट मनमाने न लगाएं और अन्य किसी तरह की गड़बड़ी न करें, इस पर किंजन कड़ी निगरानी रखती हैं। वे रोज अपनी स्कूटर से घर से निकलती हैं। फिर करीब 100 दुकानों पर जाकर चेकिंग करती हैं।